
Sri Ganganagar : श्रीगंगानगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां युवती ने देहशोषण से तंग आकर अपनी जान दे दी। 19 वर्षीय युवती ने घर में गाटर के रस्सी का फंदा लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। इससे पहले उसकी भाभी ने भी गत वर्ष 20 दिसंबर को देहशोषण से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले के पीछे गांव के ही 3 युवकों का हाथ बताया जा रहा है। ये 9 महीने से दोनों ननद-भाभी का देहशोषण कर रहे थे। जिससे तंग आकर पहले तो पिछले साल दिसंबर में भाभी ने और अब 19 वर्षीय उनकी ननद ने आत्महत्या कर ली। घटना सूरतगढ़ के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव सांवलसर की है।
आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। होली के आसपास भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ देहशोषण करने की कोशिश की जिसके बाद 24 मार्च को युवती ने बकायदा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल सीओ प्रतीक मील व थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव के साथ पुलिस बल घटना स्थल पर तैनात हैं। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन भी मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
Published on:
04 Apr 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
