5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक सीमा से सटे गांव में पाकिस्तानी तस्करों का करतूत, ड्रोन से गिराई करोड़ों की हेरोइन

भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव दौलतपुरा क्षेत्र के चक 1 क्यू के खेत में मादक पदार्थ हेरोइन के छह पैकेटों का बाजार मूल्य छह करोड़ रुपए से अधिक का आंका गया है। बॉर्डर की बीओपी-7 एच क्षेत्र खेत में मिले इन छह पैकेटों का वजन 3 किलो 28 मिलीग्राम हुआ है।

2 min read
Google source verification
heroine_.jpg

भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव दौलतपुरा क्षेत्र के चक 1 क्यू के खेत में मादक पदार्थ हेरोइन के छह पैकेटों का बाजार मूल्य छह करोड़ रुपए से अधिक का आंका गया है। बॉर्डर की बीओपी-7 एच क्षेत्र खेत में मिले इन छह पैकेटों का वजन 3 किलो 28 मिलीग्राम हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर की स्पेशल टीम मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंची। इसके बाद टीम ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ दौलतपुरा क्षेत्र खेत में जाकर जांच की। इस स्पेशल टीम ने 48 बीएन बीएसएफ के यहां जब्त किए गए पीले पट्टी से ढके छह पैकेट्स की जांच की। इस हेरोइन का अनुमानित बाजार मूल्य छह करोड़ 56 हजार रुपए आंका गया हैं। एनसीबी जोधपुर के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी के अनुसार इस संबंध में 14 मार्च को कोर्ट में आवेदन कर अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कोर्ट के माध्यम से हेरोइन के छह पैकेटोें को एनसीबी विधिवत रूप से अपने कब्जे में ले सकेगी। एनसीबी का कहना है कि प्रत्येक पैकेट का वजन आधा किलो के आसपास हैं। एनसीबी की टीम ने ग्रामीणों से अपने स्तर पर जानकारी भी जुटाई हैँ।

इधर, खुफिया जांच एजेसिंयों का कहना है कि रविवार देर रात सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन कैमरों की मदद इन पैकेटों को गांव दौलतपुरा क्षेत्र चक 1 क्यू के खेत में गिराया गया। इस खेप के सीमा पार से आने और संबंधित माफिया कारोबारियों से जुड़े लोगों को इस खेत तक पहुंचने के बारे में जांच पुलिस की बजाय एनसीबी की यह स्पेशल टीम करेगी। हालांकि सोमवार को दिनभर बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त सर्च भी चलाया गया। खेतों में उन प्वाइंट्स की जांच की गई हैं, जहां से हेरोइन पैकेट मिले हैं, लेकिन जांच के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस बीच एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि गंगानगर और घड़साना में बरामद हुई हेरोइन के मामले में अलग-अलग दो एफआइआर दर्ज की गई है।


यहां एक पैकेट में आधा किलो हेरोइन
घड़साना क्षेत्र भारत पाक सीमा स्थित बीएसएफ की चित्रकूट और शेरपुरा एरिया अधीन चक 23 पी रोही में एक पैकेट मिला था, इस पैकेट में भी आधा किलोग्राम हेरोइन बताई गई हैं। सीमा पार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से इस पैकेट को गिराए जाने की संभावना बताई गई है। सोमवार सुबह संबंधित कृषि भूमि का यह किसान जब अपने खेत में पहुंचा तो वहां यह पैकेट मिला। इस पर उसने बीएसएफ और पुलिस को सूचना दी। इस पैकेट के बारे में भी जांच की जिम्मेदारी एनसीबी को दी जा रही हैं। इधर, एनसीबी के अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में भी उनकी टीम जांच करेगी।