19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक के साथ फिसली जिंदगी

-श्रीकरणपुर के गांव जोरावरसिंहपुर के निकट हुआ हादसा, मोटासरखूनी निवासी था मृतक

2 min read
Google source verification
bike accident

श्रीकरणपुर.

गांव जोरावरसिंहपुर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर ऐसे फिसली कि साइन बोर्ड से टकराने पर बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका दामाद भी घायल हो गया। मृतक गांव मोटासरखूनी का रहने वाला था। राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। वहीं घायल दामाद को प्राथमिक चिकित्सा देकर छुट्टी दे दी गई।


बेटी की शादी तय करने निकला था
राजकीय चिकित्सालय में गांव मोटासरखूनी निवासी जोगेन्द्रपाल उर्फ गगन ने बताया कि बड़ी बहन की शादी तय करने के लिए उसके पिता हाकमराय भाट (50) पुत्र भगवाना राम अपने दामाद रामप्रताप निवासी हनुमानगढ़ के साथ सुबह करीब 11 बजे गांव से रवाना हुए थे। कुछ देर बाद अपने चचेरे भाई शीशपाल के साथ वह भी गांव से रवाना हुआ। इस दौरान गांव जोरावरसिंहपुर के निकट खड़े लोगों से ही उन्हें हादसे का पता चला। मौके पर पिता व जीजा को घायल देखकर उनके होश उड़ गए। बताया गया कि वहां सड़क निर्माण को लेकर एक साइन बोर्ड लगा था और बाइक अनियंत्रित होकर उसी से जा टकराई।


एम्बुलेंस नहीं मिलने से आई परेशानी
गगन ने बताया कि एम्बुलेंस 108 की हड़ताल के चलते उन्हें काफी परेशानी आई। करीब आधे घंटे बाद किसी अन्य कार चालक की मदद से वह अपने लहूलुहान पिता व जीजा को राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ.नीरज अरोड़ा ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट लगने व अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से उसकी मौत हो गई। मामले में गजसिंहपुर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।


सात बेटियों का पिता था मृतक
राजकीय चिकित्सालय में पिता की मौत की खबर सुनकर पुत्र की अश्रुधारा बह निकली। पूर्व पार्षद बनवारी लाल, गांव के राजाराम लेघा व रमेश कुमार सहित अन्य कई लोग पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था। और उसके एक पुत्र व सात बेटियां हैं।