21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां निकला सांप का जोड़ा और फिर हुआ ये…

लोगों में कौतुहल हो गया जब सांप और सांपनी का जोड़ा अपने बिल से बाहर निकलकर अठेलियां कर रहा था।  

2 min read
Google source verification
snakes

snakes

श्रीगंगानगर

नेहरानगर और अग्रसेनगर स्कीम तृतीय के बीच झुग्गी झोपड़ी बस्ती से सटे खाली भूखण्ड में रविवार शाम को उस समय लोगों में कौतुहल हो गया जब सांप और सांपनी का जोड़ा अपने बिल से बाहर निकलकर अठेलियां कर रहा था। राहगीरों की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते देखते लोगों ने इसे महादेव का रूप मानकर उनको दूध पिलाने लगे। वहीं कुछ बच्चे इस जोड़े को देखकर सहम भी गए। हालांकि नेहरानगर के कुछ जागरूक नागरिकों ने इस जोड़े को दूर रहने की नसीहत दी।

प्रत्यशदर्शी राजकुमार चलाना ने बताया कि रविवार दोपहर बरसात के बाद कौशिक किरयाना की दुकान के पास एक खाली भूखण्ड में पड़े मलबे के ढेर के बीच एक सांप और एक सांपनी का जोड़ा एकाएक बाहर निकल आया और अठेलियां करने लगा। इसे देखकर झुग्गी झोपड़ी के कुछ लोगों ने सूचना दे दी। वहां दूध पिलाने के लिए कटारा भी रख दिया। जैसे ही इस जोड़े ने दूध का सेवन किया तो लोगों ने दूर से प्रणाम करने लगे। ऐसा माना जा रहा है कि बरसात के बाद जब ऐसा सांप और सांपनी जोड़े के साथ अठेलियां करते है तब उनके दर्शन करने से मनोकामना पूरी हो जाती है, इस बात को सुनकर नेहरानगर और अग्रसेनगर सहित कई कॉलोनियों से लोग वहां जाकर दर्शन करने लग गए। कईयों ने इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद भी कर लिया।

पिछले साल निकला था नाग

करीब तीन दशक पहले इस इलाके में खेती होती थी, अब अधिकांश खाली भूखण्ड भी है। ऐसे में पुराने बिलों में सांप और नाग जैसे जानवर अब भी वहां पाए जाते है। पिछले साल सितम्बर महीने में जब बरसात आई तो इस इलाके में एक आंगनबाड़ी केन्द्र में नाग बाहर निकल आया था। इस काले नाग को पकडऩे के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने वन विभाग और अग्नि शमन सेवा केन्द्र को फोन कर सूचना भी दी थी लेकिन उसे पकडऩे के लिए कोई नहीं आया था। उसके कुछ घंटोंं बाद में यह नाग ओझल हो गया था।