21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तब एक सौ दस फीट ऊंचा तिरंगा लगाकर बटोरी वाहवाही, अब एक महीने से नहीं फहराया जा रहा है तिरंगा

https://www.patrika.com/sriganganagar-news/  

less than 1 minute read
Google source verification
sri-ganganagar-national-flag

तब एक सौ दस फीट ऊंचा तिरंगा लगाकर बटोरी वाहवाही, अब एक महीने से नहीं फहराया जा रहा है तिरंगा

श्रीगंगानगर। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा..इन पक्तियों को को सार्थक करने के लिए इलाके में सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज सुखाडिय़ा सर्किल के भारत माता चौक पर लगाया गया थाा। 110 फीट ऊंचे तिरंगे को स्थापित करने के लिए नगर विकास न्यास प्रशासन ने करीब बारह लाख रुपए बजट खर्च किया, यह तिरंगा चौदह अगस्त को फहराकर अनूठी मिसाल दी गई और यूआईटी ने वाहवाही बटोरी।

लेकिन दो दिन बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी के निधन पर आधा झूकने की बजाय इस तिरंगे को उतार लिया गया। कुछ दिनों बाद फिर से यह तिरंगा इलाके की शान बनकर दिखाई दिया लेकिन यह सिस्टम फिर बिगड़ गया। ऐसे में नगर विकास न्यास प्रशासन ने अब तक इस तिरंगे को उतरवाया लिया है। बारह लाख रुपए का बजट खर्च करने के बाद भारत माता चौक पर सिर्फ एक सौ दस फीट का पोल रह गया है। तिरंगे नहीं फहराने के पीछे ठेकेदार की ओर से सिस्टम को दुरुस्त नहीं करना बताया गया है। न्यास के एक्सईएन संदीप नागपाल ने इस गडबडी को बताने से ही इंकार कर दिया।

वहीं न्यास सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिस सिस्टम के जरिए यह तिरंगा लगाया गया था, वह सिस्टम अब खराब है। दिल्ली से इस सिस्टम को दुरुस्त कराने के लिए ठेका फर्म को अधिकृत किया गया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण इस ध्वज को नहीं लगाने की बात जब न्यास सचिव से पूछी तो उन्होंने इंकार कर दिया। सचिव बोले कि आचार संहिता के कारण ऐसा नहीं किया गया जा रहा है, यह तकनीकी अड़चन की वहज से ध्वज लगाने में दिक्कत आ रही है।