scriptखुशखबरी! राजस्थान से पंजाब जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इस महीने से होगा संचालन | sri ganganagar news Bikaner to Bathinda electric trains starts from October 2024 rajasthan updates | Patrika News
श्री गंगानगर

खुशखबरी! राजस्थान से पंजाब जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इस महीने से होगा संचालन

Indian Railways News: बीकानेर रेल मंडल अब पूर्णत: विद्युतीकृत हो चुका है। यहां जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

श्री गंगानगरSep 19, 2024 / 03:36 pm

Supriya Rani

Sri Ganganagar News: उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से बीकानेर से बठिण्डा के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वर्तमान में शत प्रतिशत विद्युतीकृत हो चुके बीकानेर मंडल में बीकानेर से बिरधवाल (सूरतगढ़) के बीच स्थित तीन ट्रेक्शन सब स्टेशनों में से राजियासर चार्ज हो चुका है।
वहीं लूणकरनसर ट्रेक्शन सब स्टेशन को सितंबर माह के अंत तक कमीशन कर दिया जाएगा जबकि लालगढ़ ट्रेक्शन सब स्टेशन के आगामी माह में कमीशन होने की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से लूणकरनसर ट्रेक्शन सब स्टेशन चार्ज होने के बाद अक्टूबर माह से बीकानेर बठिण्डा रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। फिलहाल रेलवे की ओर से बीकानेर-बठिण्डा रेल खंड पर सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण में लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को एंड टू एंड इलेक्ट्रिक पॉवर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल में वर्तमान में बीकानेर से जोधपुर तथा बीकानेर से दिल्ली वाया चूरू रेल खंडों पर विद्युत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जबकि मंडल के शेष रेल खंडों पर विद्युत ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे की ओर से ट्रेक्शन सब स्टेशनों का निर्माण तेज गति से पूरा किया जा रहा है।
हालांकि बीकानेर-बठिण्डा रेल खंड पर भी रेल ट्रेकों के विद्युतीकरण कार्य काफी समय पूर्व ही पूरा किया जा चुका है और बठिण्डा से सूरतगढ़ के बीच इलेक्ट्रिक पॉवर पर मालगाड़ियों का संचालन भी हो रहा है। लेकिन सूरतगढ़ (बिरधवाल) से बीकानेर के बीच स्थित ट्रेक्शन सब स्टेशनों के चार्जिंग का कार्य पूरा नहीं होने के कारण बीकानेर से बठिण्डा के बीच यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है।

ट्रेक्शन सब स्टेशनों को चार्ज करने का कार्य तेज

जानकारी के अनुसार, सूरतगढ़ से बीकानेर के बीच राजियासर, लूणकरनसर व लालगढ़ ट्रेक्शन सब स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें राजियासर ट्रेक्शन सब स्टेशन करीब डेढ़ माह पूर्व चार्ज होकर कमीशन हो चुका है। जबकि लूणकरनसर ट्रेक्शन सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है और राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से इसे ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ दिया गया है।
रेलवे के अनुसार, सितंबर अंत तक लूणकरनसर टीपीएसएस चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं रेलवे ने लालगढ़ टीपीएसएस का कार्य भी पूरा कर लिया है, फिलहाल यहां ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम चल रहा है। रेलवे की ओर से अक्टूबर माह में इसे भी कमीशन कर दिया जाएगा। लालगढ़ टीपीएसएस के चार्ज होने के बाद बीकानेर से बठिण्डा के बीच फुल स्केल पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।
वहीं अन्य टीपीएसएस की बात करें तो, चक-महाराज-का व कल्याण कोट में बने ट्रैक्शन सब स्टेशन भी जल्द ही कमीशन किए जाएंगे। जिसके बाद सूरतगढ़ से अनूपगढ़, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ से अनूपगढ़, श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ रेल खंडों पर भी विद्युत ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा।

जल्द शुरु होगा इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि बीकानेर रेल मंडल अब पूर्णत: विद्युतीकृत हो चुका है। यहां जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए ट्रेक्शन सब स्टेशनों को कमीशन करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। बीकानेर से बठिण्डा के बीच अक्टूबर माह से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरु किया जा रहा है। वहीं बीकानेर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में बीकानेर मंडल पर 17 जोड़े अर्थात 34 ट्रेनों का संचालन विद्युताकर्षण पर किया जा रहा है।

Hindi News / Sri Ganganagar / खुशखबरी! राजस्थान से पंजाब जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इस महीने से होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो