29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पायर अवार्ड मानक में श्रीगंगानगर का परचम, तीन बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

-राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में 240 मॉडलों के बीच जिले के नवाचारों ने मारी बाजी

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर. इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में श्रीगंगानगर जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में जिले का नाम रोशन किया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय,नागौर के संयोजन में सेठ किशन लाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय आयोजन का समापन बुधवार, को हुआ। प्रदर्शनी में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने नवाचार आधारित कुल 240 वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें से 24 श्रेष्ठ मॉडलों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।

छह बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

  • इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक तीन प्रतिभागियों का चयन अकेले श्रीगंगानगर जिले से हुआ,जो जिले के लिए गर्व का विषय है। जिले से कुल छह बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगीचा के उपप्रधानाचार्य व टीम प्रभारी मनीष कुमार भोभरीया तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़ से वरिष्ठ अध्यापिका कंचन छाबड़ा के मार्गदर्शन में अपने नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए।

इनका मॉडल का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

  • राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिद्धूवाला के कक्षा 10 के छात्र पंकज का वाटर लीकेज डिटेक्टर मॉडल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निरवाणा के कक्षा 11 के छात्र राजेश का डिजिटल इंटरेक्शन बोर्ड कवर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़ की कक्षा 11 की छात्रा तनीषा का पाइप रोलर देसी मशीन मॉडल शामिल है। इन मॉडलों को उनकी उपयोगिता, नवाचार और व्यावहारिकता के आधार पर चयनित किया गया।

चयनित तीनों बाल वैज्ञानिकों को सम्मान

समापन समारोह में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के वैज्ञानिक सुनील कुमार भास्कर ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को नवाचार, अनुसंधान एवं वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चयनित तीनों बाल वैज्ञानिकों को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।