11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों को दिया जाता रहा है न्यौता, मुख्यमंत्री तक की हुई है सभा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
business

dhan mandi

श्रीगंगानगर

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले इस जिले की धान मंडियों में हादसों को न्यौता दिया जाता रहा है। पदमपुर में रविवार को हुए हादसे के बाद कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक सुभाष सहारण सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जांच शुरू हो गई है लेकिन सवाल उठता है कि कृषि जिन्सों के खरीद-बेचान के लिए बनी मंडियों में अन्य आयोजनों की स्वीकृति ही क्यों जारी की जाती है।

भामाशाह स्वास्थ्य योजना में फर्जीवाड़ा, गायब हो गए ढाई हजार से अधिक मरीज

जिला मुख्यालय की नई धान मंडी मेें मुख्यमंत्री की सभा हो चुकी है, अनेक बड़े धार्मिक आयोजन के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। ऐसा जिले की अन्य मंडियों में भी होता रहा है। पिछली बार यहां दशहरा आयोजन की स्वीकृति की फाइल भी चली लेकिन इसकी मंजूरी तो जारी नहीं की गई लेकिन उससे एक वर्ष पहले दशहरा जैसा बड़ा आयोजन भी यहां हुआ। बात की जाए श्रीगंगानगर की नई धान मंडी की तो इसमें 19 शैड वाले कॉमन प्लेटफार्म बने हुए हैं, बीसवें का काम चल रहा है। इनमें से अधिकतर 50 गुणा 250 फीट के है।

अब श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा की तैयारी

कॉमन शैड किसानों का कृषि जिन्स रखने के लिए ही है। यह अलग बात है कि इसमें व्यापारी भी अपना माल लगाते रहते हैं। वर्षा एवं धूप से बचाने में ये विशाल शैड कारगर हैं। कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद के समय, जरूरत पडऩे पर खरीद एजेंसियों को अस्थाई भण्डारण के लिए भी इन्हें दिया जाता रहा है। कई मंडियों में तो अभी भी कुछ जिन्सों के ये कट्टे रखे हुए हैं।

Read more news and stay updated:-

#Accident पदमपुर में खतरनाक हादसा, देखें वीडियो

श्रीगंगानगर: ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान भीषण दुर्घटना, सैकड़ों घायल, कई मरे, देखें हादसे की फोटो

हादसे के दौरान शैड पर 250 से अधिक लोग चढ़े हुए थे