30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजिश, प्रेम प्रसंग व परिवारों की कलह में हत्या मामलों में चौथे स्थान पर श्रीगंगानगर

- पहले पर उदयपुर, दूसरे पर भरतपुर, तीसरे पर अलवर

less than 1 minute read
Google source verification
रंजिश, प्रेम प्रसंग व परिवारों की कलह में हत्या मामलों में चौथे स्थान पर श्रीगंगानगर

रंजिश, प्रेम प्रसंग व परिवारों की कलह में हत्या मामलों में चौथे स्थान पर श्रीगंगानगर

रंजिश, प्रेम प्रसंग, परिवारों में कलह आदि को लेकर होने वाली हत्या के मामलों में प्रदेश में पिछले साल श्रीगंगानगर चौथे स्थान पर रहा है। जबकि प्रदेश में हत्या जैसे प्रकरणों में उदयपुर एक नंबर है, जहां सबसे ज्यादा हत्या के मामले सामने आए हैं।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रीगंगानगर जिले में रंजिश, प्रेम प्रसंग, परिवारों में कलह को लेकर हत्या के मामले अधिक रहते हैं और इसके अलावा भी अन्य कई कारणों से भी हत्याएं हुई है। लेकिन मुख्य परिवार, प्रेम प्रसंग व रंजिश है। एनसीआरबी से मिले रेकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2022 में जिले में 67 व्यक्तियों की हत्या हुई। जो प्रदेश में चौथे स्थान पर है।

जबकि हत्या के मामले में पहले स्थान पर जोधपुर है। इसके बाद उत्तरप्रदेश सीमा से सटा भरतपुर जिला हत्या प्रकरणों को लेकर दूसरे नंबर पर चल रहा है। वहीं अलवर जिले में भी हत्याओं का ग्राफ कम नहीं है। अलवर जिला हत्या के प्रकरणों में प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।


प्रेम प्रसंग रहा कारण
- ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की नौबत आ गई। पिछले दिनों पुरानी आबादी में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। इस ब्लाइंड मर्डर का बाद में पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


परिवार जन की हत्या
- शहर में अपने वृद्ध सौतेले पिता की संपति हड़पने के लिए एक युवक ने हत्या कर दी और हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद इसका खुलासा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।


एनसीआरबी के 2022 के रेकॉर्ड के अनुसार हत्या के आंकड़े
जिला हत्या प्रकरण
श्रीगंगानगर 67
अलवर 73
भरतपुर 88
उदयपुर 114


श्रीगंगानगर जिले में हत्या प्रकरणों के आंकड़े
वर्ष हत्या प्रकरण
2020 73
2021 67
2022 67

Story Loader