
file photo
मंत्रालय ने छूट दी तो सितम्बर से सेवा शुरू
श्रीगंगानगर.
जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच हवाई सेवा को आशानुरूप यात्री भार मिलने से उत्साहित मुम्बई की निजी विमानन कंपनी सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने अब श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक हो चुकी है। मामला न्यूनतम लैंडिंग चार्ज को लेकर अटका हुआ है।
श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू करने के संबंध मे कंपनी प्रतिनिधियों की केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के साथ बैठक हुई, जिसमें मामला लैंडिंग चार्ज पर अटक गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की एक लैंडिंग का चार्ज 14 हजार रुपए है। कंपनी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसमें छूट चाहती है। बताया गया है कि सिन्हा ने कंपनी के इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल कंपनी को श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू करने का विचार जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच हवाई सेवा के उत्साहजनक नतीजों से आया है। कंपनी के ध्यान में यह जानकारी भी लाई गई है कि श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए भी अच्छा यात्री भार मिल सकता है, क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में लोग उपचार, सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार से जुड़े काम को लेकर दिल्ली जाते हैं। इसके अलावा व्यापारियों का भी आना-जाना लगा रहता है। दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करवाने के लिए सांसद निहालचंद भी प्रयासरत हैं।
दीपावली से पहले तोहफा
सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि बैठक में श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा को लेकर सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई। लैंडिंग चार्ज के बारे में हमने छूट चाही, जिस पर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया। अग्रवाल ने बताया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते तक मंत्रालय ने हमें लिखित में दे दिया तो दीपावली से पहले सितम्बर में ही श्रीगंगानगर की जनता को दिल्ली के लिए हवाई सेवा का तोहफा दे देंगे।
Published on:
29 Jul 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
