
श्रीगंगानगर मॉडर्न रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और‘प्रवेश द्वार’
श्रीगंगानगर मॉडर्न रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और‘प्रवेश द्वार’
-प्रवेश द्वार का डिजायन,एस्टीमेट और वर्क प्लान आदि पर चल रहा है काम,एक पखवाड़े में तय होगी राशि
श्रीगंगानगर.उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर के ए श्रेणी के मॉडर्न रेलवे स्टेशन श्रीगंगानगर पर अब एक और प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब रेलवे स्टेशन का एक ही प्रवेश द्वार है। जब गाडिय़ां आती है तो भीड़ काफी हो जाती है। नए प्रवेश द्वार का निर्माण होने पर यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। रेलवे स्टेशन से माल गोदाम श्रीगंगानगर से बनवाली में शिफ्ट होने पर प्रवेश द्वार के साथ दो नए प्लेटफार्म निर्माण भी किया जाएगा। यह जानकारी सीनियर डीसीएम जितेंद्र कुमार मीणा ने दी। मीणा गुरुवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण एवं एसआइजी की मीटिंग करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान ‘राजस्थान पत्रिका’ संवाददाता से विशेष बातचीत में उक्त जानकारी दी। रेलवे इंजीनियर ने बताया कि द्वितीय प्रवेश द्वार के डिजाइन, एस्टीमेट आदि पर काम चल रहा है और इस पर खर्च होने वाले बजट की राशि पखवाड़ेभर में तय हो जाएगी।
------------------
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण--उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) जितेंद्र कुमार मीणा ने गुरुवार को श्रीगंगानगर मॉडर्न रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण कर स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी सहित अन्य सुपरवाइजर को यात्री सुविधाएं बढ़ाने एवं स्टेशन पर व्यवस्थाओं में सुधार करने की हिदायत दी। मीणा बुधवार शाम को श्रीगंगानगर पहुंच गए थे। सुबह प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन का जायजा लिया।
इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच गाइडेंस सिस्टम काम नहीं कर रहा था। इसे तुंरत दुरुस्त कर फिर से चालू करने की हिदायत दी गई। स्टेशन अधीक्षक त्यागी ने बताया कि डिस्पले बोर्ड की केबल खराब हो गई थी। इस कारण यह काम नहीं कर रहा है। अब डिस्पले बोर्ड को चालू करने के लिए केबल बदली जा रही है।
सिस्टम काम नहीं करने से यात्रियों को गाड़ी आने,गाड़ी रवाना होने आदि की सूचना यात्रियों को नहीं मिल पाती। अब नई केबल डालकर इसे चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
------------------
मीटिंग में बेहतर सुविधा पर मंथन---इस बीच रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक (सीनियर डीसीएम)जितेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्टेशन सुधार ग्रुप (एसआइजी) की मीटिंग हुई। इसमें रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने पर चर्चा की गई। रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन के लिए होर्डिंग आदि लगाने का सुझाव दिया गया।
मीटिंग में स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी, डीएसटीइ एससीआर भाखर, एडीएमइ अश्वनी हुड्डा,सहायक मंडल अभियंता अवधेश मीणा, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक उम्मेदपाल सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक हरविंद्र सिंह सहित अन्य सुपरवाइजर और अधिकारी शामिल हुए।
Published on:
10 Jan 2019 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
