
सज गया 750 खिलाड़ियों का मिनी खेल कुम्भ
-ओपन वॉलीबाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरू
गजसिंहपुर. नगरपालिका स्टेडियम में वॉलीबाल खिलाडिय़ों का मिनीकुंभ रविवार से शुरू हो गया। यहां तीन दिवसीय ओपन वॉलीबाल रा’य स्तरीय प्रतियोगिता खेली जाएगी। उदघाटन रविवार को सामारोह पूर्वक हुआ। वॅालीबाल के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से वॉलीबाल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामावतार जाखड़, पूर्वमंत्री कुंदन लाल मिगलानी, श्रीकरणपुर के डीवाईएसपी मोहम्मद अयूब खान, गजसिंहपुर के एसएचओ राजाराम लेघा, अनिल बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में मंडी के नागरिकों ने शिरकत की। इसमें भाग लेने के लिए राजस्थान के हर हिस्से से खिलाड़ी आए हैं।
स्पोट्र्स क्लब गजसिंहपुर के संयोजक कुंदन लाल मिगलानी ने बताया कि तीन दिन तक स्पोट्र्स क्लब स्टेडियम गजसिंहपुर में सीनियर वॉलीबाल रा’य स्तरीय प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसमें 22 टीमें महिलाओं और &0 टीमें पुरुषों की हैं। पूर्वमंत्री कुन्दनलाल मिगलानी के संरक्षण में स्र्पोट्स क्लब द्वारा यह विशाल खेल आयोजन करवाया जा रहा है । क्लब के संस्थापक सदस्य गुरमिंदर सिंह ने बताया कि इस खेल मिनी कुंभ में लगभग साढ़े 750 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। क्लब द्वारा मैदान तैयारी व खेल को सुचारू रुप से करवाने के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के &0 कोच की देख रेख में मैदान में दो कोर्ट तैयार करवाए गए हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन डे-नाइट होगा। दिन में शुरू हुए खेल रात के दूधिया प्रकाश तक खेले जाएंगे। इस व्यवस्था के लिए स्टेडियम में आकर्षक रोशनी व्यवस्था की गई हैं।
Published on:
28 Oct 2018 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
