18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरिणों के शिकारी पकड़ से बाहर

-सफेद रंग की जीप में आए शिकारी

2 min read
Google source verification
deer

हरिणों के शिकारी पकड़ से बाहर

श्रीगंगानगर.

वन विभाग की पीलीबंगा रेंज में गोलूवाला थानांतर्गत केवलवाली की रोही में दो दिन पूर्व हरिणों का शिकार करने वाले हथियारबंद शिकारियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शिकारियों का पीछा किया था। लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे। दिन दहाड़े हुई शिकार की इस घटना को लेकर बिश्नोई समाज में रोष है। जानकारी के अनुसार शिकारी 17 मई की शाम चार-पांच बजे सफेद रंग की जीप (थार) में सवार होकर केवलवाली की रोही में आए और पूजा ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर हरिणों के झुण्ड पर दो-तीन फायर किए, जिससे एक हरिण की मौत हो गई।

मृत हरिण का शव वहीं छोड़कर शिकारी आगे चले गए और वहां खड़े हरिणों के झुण्ड पर सात-आठ फायर किए। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरी जगह दो या तीन हरिणों का शिकार किया गया। शिकारियों को सरेआम शिकार करते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना ताखरांवाली सरपंच प्रतिनिधि संजय डेलू को दी। इस पर डेलू कई ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो शिकारी दूसरी जगह मारे गए दो-तीन हरिणों को गाड़ी में डाल कर ईंट भट्ठे के पास पड़े हरिण को शव को उठाने आ रहे थे।


ग्रामीणों को देख भागे
ईंट भट्ठे के पास ग्रामीणों को खड़ा देख शिकारियों ने अपनी गाड़ी घुमा ली और भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने बाइक और अन्य वाहनों से शिकारियों का पीछा किया। लेकिन शिकारी भागने में सफल रहे। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी लेने के बाद ईंट भट्ठे के पास पड़े हरिण के शव को अपने साथ थाने ले गई। अगले दिन पीलीबंगा से वन विभाग की टीम भी गोलूवाला थाने पहुंच गई। तब वन्य जीव प्रेमियों की मौजूदगी में हरिण के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो उसके सिर में गोली का छर्रा मिला। वन विभाग पीलीबंगा ने शिकार की इस घटना को लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन शिकारियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।


मुश्किल नहीं पकडऩा
वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि शिकारी जिस गाड़ी में आए थे उसका रंग सफेद था। उस गाड़ी के नंबर भी ग्रामीणों ने बताए हैं। इलाके में ऐसे वाहन बहुत कम है इसलिए ऐसी गाड़ी का पता लगाना मुश्किल काम नहीं।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग