26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज के स्ट्रक्चर डिजायन की जांच जयपुर में होगी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
file photo

file photo

-पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रवाना
श्रीगंगानगर.

राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में दानदाता की ओर से बनाए जाने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्ट्रक्चर डिजायन की जांच शुक्रवार को एमएनआईटी जयपुर में होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और स्ट्रक्चर डिजायन तैयार करने वाली कोटा की कंपनी पीएनटी के डिजायनर इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

रद्दी के नीचे छिपाकर पंजाब ले जा रहे थे एक क्विंटल 44 किलोग्राम डोडा पोस्त, तीन गिरफ्तार

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि सरकार और प्रशासन की शुरू से ही यह मंशा रही है कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू हो। मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर 16 जुलाई को हुई बैठक में स्ट्रक्चर डिजायन की जांच पर विचार विमर्श हुआ था। तब यह तय हुआ था कि इसके लिए जल्द ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जयपुर भेज कर स्ट्रक्चर डिजायन की जांच करवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुमन मनोचा गुरुवार रात जयपुर रवाना हो गए। शुक्रवार को जब एमएनआईटी में स्ट्रक्चर डिजायन की जांच होगी तब मनोचा वहां मौजूद रहेंगे।

बिजली चोरी पकडऩे के लिए निगम की अल सुबह छापामारी

जांच में दिक्कत नहीं
जिला कलक्टर ने बताया कि दानदाता ने स्ट्रक्चर डिजायन कोटा की कंपनी पीएनटी से तैयार करवाया था। उस कंपनी के डिजायनर सभी नक्शे लेकर एमएनआईटी आएंगे। दानदाता की ओर से स्ट्रक्चर डिजायन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ इसकी फीस भी जमा करवा दी है इसलिए इसकी जांच और पास करवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चर डिजायन की जांच के बाद दानदाता से यह अपेक्षा रहेगी कि वह मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र शुरू करवा दे।

वाटर कूलर से पानी पी रहे युवक को आया करंट और फिर हुआ ये

लोक परिवहन के नाम पर दौड़ रही अवैध बसें

छीनाझपटी करने के आरोप में दो जने बापर्दा गिरफ्तार