
छात्रावास अधीक्षक और वार्डन पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत के बाद पहुंचे अधिकारियों ने वार्डन को शीघ्र हटाने की दी रिपोर्ट
श्रीगंगानगर/केसरीसिंहपुर.
यहां संचालित समाज कल्याण विभाग का अम्बेडकर छात्रावास भारी अव्यवस्थाओं का शिकार है। इसमें रहने वाले छात्रों को न केवल सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है बल्कि वार्डन की प्रताड़ना तक झेलनी पड़ रही है, छात्रों ने शराब मंगवाने, नशे में धुत होकर उत्पात मचाने जैसे गंभीर आरोप छात्रों ने लगाएं है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब अधीक्षक ने छात्रों को छुट्टी पर भेज कर छात्रावास को ताला ही लगा दिया।
वार्डन को शीघ्र हटाने व अन्य किसी को चार्ज देने की बात कही
इस मामले में जिला कलक्टर के आदेश पर जांच करने पहुंचे करणपुर के तहसीलदार अमर सिंह भनखड़ ने छात्रावास में व्याप्त भारी अव्यवस्था व कमियों को देखकर इसके वार्डन को तुरंत हटाने की रिपोर्ट दी है। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को फ़ोन के जरिए पूरी सूचना देकर वार्डन को शीघ्र हटाने व अन्य किसी को चार्ज देने की बात कही है। सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में अधीक्षक पर लगाए आरोपों को सही पाया गया।
घर जाने की बात कह कर होस्टल को ताला लगा दिया
अम्बेडकर छात्रावास प्रथम के वार्डन प्रवीण कुमार ने मंगलवार को सांय 5 बजे होस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को घर जाने की बात कह कर होस्टल को ताला लगा दिया और खुद अपने घर चला गया। इस बीच घड़साना क्षेत्र के कुछ छात्रों को साधन नही मिलने से अपने घरों तक जाने में दिक्कत हुई। ऐसे में परेशान बच्चों ने वहां कार्यरत महिला कर्मचारी शांति देवी के घर में रुकना पड़ा। सुबह होते इन बच्चो ने स्वामी विवेकानन्द युवा मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार धींगड़ा को अपनी व्यथा बताई। इस पर संस्था के सदस्यों अमृत पाल सिंह बराड़, सतवंत सिंह, मुकेश कुमार जसप्रीत सिंह आदि ने मौके पर पहुच कर स्थिति देखी व बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी को इसकी शिकायत भेज कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर करणपुर के तहसीलदार अमर सिंह भनखड़ ने होस्टल में पहुंच कर जांच की तो अव्यवस्थाओ को देखकर वे भी हैरान हो गए। उन्होंने विभाग के अधिकारी बीपी चंदेल से फोन पर बात कर पूरी स्थिति से अवगत करवाया।
शराब पीकर डांटने व परेशान करने का आरोप
घड़साना निवासी कक्षा 8 के छात्र देवेंद्र ने वार्डन पर शराब मंगवाने का आरोप लगाया। वहीं दीपक कुमार ,संजू, अमनदीप, दिनेश, विशाल आदि छोटे बच्चों ने दिन में भी शराब पीकर डांटने व परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही खाना-पीना, कपड़े, बिस्तर पानी की टंकिया आदि में भारी अनियमितताएं बताईं।
शीघ्र कार्रवाई अमल में लायी जाएगी
शिकायत के बाद होस्टल में आए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने भी इसकी जांच की। जांच करने आए अमरसिंह भनखड़ ने बताया कि होस्टल में कुछ भी सही नही है। मिली अव्यवस्थाओं पर विभाग तुरंत कार्रवाई करे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि छात्रों की शिकायत दर्ज की गई है। मौके की अव्यवस्थाओं की रिपोर्ट तैयार की गई है शीघ्र कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
Published on:
20 Sept 2018 04:56 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
