
राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे भारत व राज्य दर्शन का भ्रमण
-विद्यालयों में पहुंचे आवेदन, विद्यार्थियों में उत्साह
सूरतगढ़.
राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ( student's ) को राज्य सरकार की ओर से भारत व राज्य दर्शन करवाया जाएगा। इसके लिए कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों का चयन राजस्थान व कक्षा 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों का चयन भारत भ्रमण के लिए किया गया है। इन विद्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र सभी विद्यालयों में पहुंच गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेशानुसार राजकीय विद्यालयों ( government schools ) में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं व 10 वीं के विद्यार्थियों को पांच दिवसीय राजस्थान दर्शन कार्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण ( visit ) करवाया जाएगा। इसके लिए प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। वही कक्षा 11वीं व 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए दस दिवसीय भारत भ्रमण करवाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक जिले से कक्षावार एक एक विद्यार्थी का चयन किया जाएगा।
-राज्य व भारत दर्शन के लिए यह रहेगी योग्यता
राज्य व भारत दर्शन के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। राजस्थान दर्शन के लिए कक्षा 9 वीं व 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए गत परीक्षा (कक्षा 8 व 9) में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक तथा भारत दर्शन के लिए कक्षा 11वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए गत परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना निर्धारित किया गया है। इसके अलावा विद्यार्थी भ्रमण के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर सहभागी व विजेता भी होना चाहिए। ( sriganganagar news )
-यह रहेगी आवेदन व भ्रमण की प्रक्रिया
राजस्थान भ्रमण के लिए छात्र छात्राएं स्कूल प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को आवेदन 27 सितम्बर तक जमा करवा सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक द्वारा वरियता से विद्यार्थियों का चयन कर संबंधित सूचना 7 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
इसी तरह भारत दर्शन के लिए कक्षा 11वीं 12 वीं के विद्यार्थी संस्था प्रधान से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को आवेदन 23 सितम्बर को जमा करवा सकेंगे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से वरियता से विद्यार्थियों का चयन कर संबंधित सूचना 30 सितम्बर को जारी की जाएगी। इसके बाद राज्य व भारत दर्शन 22 अक्टूबर से 2 नवम्बर के मध्यावधि अवकाश में रहेगा। राज्य भ्रमण दल के साथ दो तथा भारत भ्रमण दल के साथ हर मण्डल से एक शिक्षक यानि 9 शिक्षक जाएंगे। ( rajasthan patrika hindi news )
-विद्यालयों में पहुंचे हैं आवेदन
ब्लॉक के सभी विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से आवेदन फार्म पहुंच गए हैं। प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन कर भ्रमण के लिए भेजेंगे।...............-रामेश्वरलाल गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सूरतगढ़
Updated on:
18 Sept 2019 07:52 pm
Published on:
18 Sept 2019 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
