24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर में ऐसा भी प्रत्याशी अब तक 28 चुनावों में मिली हार, फिर भी 29 वें बारी आया चुनाव मैदान में

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news  

less than 1 minute read
Google source verification
Such candidates in Sriganganagar have so far lost in 28 elections

श्रीगंगानगर में ऐसा भी प्रत्याशी अब तक 28 चुनावों में मिली हार, फिर भी 29 वें बारी आया चुनाव मैदान में

श्रीगंगानगर। देश में भाजपा और कांग्रेस अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे भले ही करे लेकिन श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से एक ऐसा भी प्रत्याशी है जो हार और जीत के मायने नहीं रखता। हम इस प्रत्याशी की प्रशंसा नहीं कर रहे है ब्लकि इस प्रत्याशी ने अपनी हार का रिकॉर्ड बनाने की धुन में लगा है।

अब तक 28 बार चुनाव हार का मुंह देखने के बाद हिम्मत नहीं हारी है और अबकी 29 वीं बार चुनाव मैदान में फिर से आ गया है। श्रीकरणपुर क्षेत्र गांव 25 एफ गुलाबेवाला गांव निवासी तीतर सिंह ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। 74 वर्षीय इस प्रत्याशी के पास नकदी में सिर्फ एक हजार रुपए है।

उसके गांव में घर की कीमत दो लाख है, अन्य कोई बैँक बैलेंस नहीं है। नामांकन दाखिल करने के लिए अमानत राशि का जुगाड़ भी उसने चंदा मांगकर किया है। मनरेगा श्रमिक तीतर सिंह सिर्फ साक्षर है। पत्नी गुलाबकौर और गांव के चंद लोग उसके साथ कलक्ट्रेट में नामंाकन दाखिल कराने के लिए आए थे।

अब तक यह तीतर सिंह 3 बार वार्ड पंच, 3 बार सरपंच, 3 बार पंचायत समिति डायरेक्टर, 10 बार विधानसभा चुनाव और 8 बार लोकसभा चुनाव हार चुका है। देश में सबसे ज्यादा हारने का रिकॉर्ड जोगिन्द्र सिंह धरतीपकड़ के नाम था जिन्होंने वार्ड पंच से लेकर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा और हारा था।

चुनावी जुमले के बीच तीतर सिंह का कहना है कि जनता उसे वोट देकर सांसद चुनती है तो वह गरीबों को सरकारी कोटा दुगुना करने और मजदूरी पांच सौ रुपए करने का प्रयास करेगा। गरीब आदमी को घर और पांच बीघा भूमि कृषि के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास करुंगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग