19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

जेल की औचक तलाशी- पुलिस ने खंगाला चप्पा-चप्पा, कुछ नहीं मिला

- पुलिस की छह टीमों ने ली सघन तलाशी

Google source verification

श्रीगंगानगर. पुलिस व प्रशासन की ओर से गुरुवार को केन्द्रीय कारागार में औचक तलाशी अभियान चलाया गया। यहां पुलिस टीमों ने चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली लेकिन जेल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान पुलिस की छह टीमों ने जेल के छह वार्डों में तलाशी अभियान चलाया गया।


अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रत्नू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर बारह बजे पुलिस का जाब्ता जेल परिसर में पहुंच गया। जहां करीब 80 पुलिसकर्मियों की छह टीमें बनाई गई। जेल के मुख्य गेट पर लगे आरएसी के जवानों ने सभी की तलाश ली और अधिकारियों के साथ ये टीमें जेल के अंदर पहुंची।

जहां एक टीम की ओर से जेल के एक वार्ड में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। एक वार्ड में बीस बैरिकों में पुलिसकर्मियों की ओर से दो घंटे तक चप्पे-चप्पे की जांच की। बंदियों के सामान, बैरिक, शौचालयों, कपड़ों आदि की सघन जांच-पड़ताल हुई।

इस दौरान जेल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बंदियों से उनकी कोई समस्या आदि के संबंध में भी बातचीत की। इस दौरान अधिकारियों के साथ सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह चारण, पुरानी आबादी थाना प्रभारी सुरजीत कुमार, एसआई चंद्रभान धुआं सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने जेल अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा ने सभी चर्चा की।