13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवेश के लिए बहाना पड़ रहा पसीना

-275 बच्च्चों को स्कूल में दिया प्रवेश

2 min read
Google source verification
student admission

श्रीगंगानगर.

शिक्षा विभाग स्कूलों में प्रवेशोत्सव के लिए अभियान चला रहा है। प्रत्येक वार्ड में जाकर बच्चे के अभिभावकों को सरकारी स्कूल में स्टाफ, संसाधन और पढ़ाई के स्तर आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। अभियान के तहत स्कूल से जोड़े जाने वाले बच्चों की पहचान भी की जा रही है।

होटल को सीज करने के बजाय अभयदान

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चा किसी भी सूरत में स्कूल से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को प्रचंड गर्मी और लू में पसीना बहाना पड़ रहा है। गांव के एक-एक घर में जाकर प्रवेश के लिए अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। शहर में प्रथम चरण में 26 अप्रेल से नौ मई तक अभियान चलेगा। जिले में 26 से 30 अप्रेल तक माध्यमिक शिक्षा में 275 नए बच्चों को जोड़ा गया है।

हम खुद निकालते है सिल्ट


बदल रहा है नजरिया
राज्य सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के चलते अभिभावकों का भी सरकारी स्कूलों के प्रति नजरिया बदल रहा है। अभिभावकों को बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं और शिक्षा सरकारी स्कूलों में भी है।

सिफारिश दरकिनार कर अनाथों की चमका रहे तकदीर


प्रवेशोत्सव का पहला चरण
26 अप्रेल से 09 मई तक

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना : 36 ग्राम पंचायतों के 260 गांवों में चल रहा प्री-सर्वे


बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए शिक्षा विभाग अभियान चला रहा है। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें कक्षावार लक्ष्य दिए गए हैं। -मनोहरलाल चावला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर।

यहां भी पढ़े

सौ पाठ्यक्रमों के साथ शीघ्र शुरू होगा पाई समर कैंप - https://goo.gl/aErqbw

अस्पताल में छह महिलाओं ने करवाई मैमोग्राफी - https://goo.gl/Km7t8U

रंग-गुलाल खेल, नाच-गाकर मनाया मजदूर दिवस - https://goo.gl/1JcJfD

घर में तंगहाल और पड़ोसी मालामाल - https://goo.gl/W9iFkN

झाड़-झंखाड़ नहीं, अब साफ स्वच्छ खेल मैदान - https://goo.gl/fvVjUB