
demo pic
जैतसर.
सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर सरूपसर रेलवे जंक्शन के नजदीक मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक में हुई तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनें घंटों तक अटकी रही।
अनूपगढ़ से वाया सूरतगढ़ बठिण्डा जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी को करीब एक घंटे तक, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी को करीब दो घंटे तक एवं दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को करीब बीस मिनट तक रेलवे ट्रैक के दुरस्त होने का इंतजार करना पड़ा। करीब दो-तीन घंटे बाद तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के बाद रेलवे ट्रैक बहाल हो सका। तीन महत्वपूर्ण रेलगाडिय़ां रेलवे ट्रैक पर खड़ी होने के बावजूद रेलवे के उच्चाधिकारी मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते रहे।
किस गाड़ी को कहां रोका
अनूपगढ़ से बठिण्डा जा रही साधारण सवारी यात्री रेलगाड़ी को सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर सरूपसर जंक्शन के आऊटर पर करणीजी वितरिका के नजदीक रोका गया। वहीं सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही साधारण सवारी यात्री रेलगाड़ी को भगवानसर रेलवे स्टेशन पर और श्रीगंगानगर से बीकानेर की ओर जा रही दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मोहन नगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। रेलगाडिय़ां कई घंटे स्टेशनों पर सिग्नल का इंतजार करती रही। इससे यात्री परेशान हुए। बीस मिनट की देरी के बाद सबसे पहले दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मोहननगर रेलवे स्टेशन से, एक घंटे बाद अनूपगढ़-बठिण्डा पैसेंजर को सरूपसर रेलवे जंक्शन से एवं करीब 45 मिनट के इंतजार के बाद सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर पैसेंजर रवाना किया गया।
क्या है पैनल सिस्टम
- जानकारी के अनुसार रेलगाडी को रेलवे स्टेशन के अंदर लेने एवं बाहर निकालने, एक साथ आ रही दो रेलगाडिय़ों का परस्पर क्रॉस करवाने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक पैनल बना होता है। जिसका तकनीकी नियंत्रण रेलवे डिवीजन मुख्यालय बीकानेर में होता है। पैनल सिस्टम में खराबी आने पर डिवीजन मुख्यालय से ही इसे दुरस्त किया जा सकता है।
Published on:
24 Apr 2018 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
