श्री गंगानगरPublished: Jan 01, 2018 08:09:44 pm
vikas meel
-इलाके में पड़ रही है तेज सर्दी
-जिला मुख्यालय पर दिन में धूप से राहत
श्रीगंगानगर.
इलाके में तापमान में लगातार कमी का असर मौसम पर नजर आ रहा है। सुबह-शाम तेज सर्दी के साथ दिन में जिला मुख्यालय पर धूप तो निकल रही है लेकिन इसमें भी जैसे बर्फ घुली सी महसूस हो रही है। रविवार रात हल्की धुंध भी आई। पिछले एक सप्ताह का तापमान देखें तो पिछले छह दिन से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। इसी का असर मौसम पर भी नजर आ रहा है। सत्ताइस दिसम्बर को जहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस था वहीं इकतीस दिसम्बर को यह 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। खास बात यह रही कि इससे पहले 30 दिसम्बर को तापमापी का पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस पर भी नजर आया। इस बीच ग्रामीण इलाकों में अलाव का दौर चल रहा है तथा सर्दी ने कंपकंपी छुड़ा रखी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस औरन् न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।