26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज ने उगली आग, श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 49.1 डिग्री सेल्सियस

इलाके में शुक्रवार को सूरज आग उगलता नजर आया। सुबह करीब आठ बजे से आंखें दिखाता सूरज दोपहर तक अंगारे बरसाने लगा।

2 min read
Google source verification
empty market

empty market

-अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
-दिनभर चली लू से आमजन हुआ हलकान

श्रीगंगानगर.

इलाके में शुक्रवार को सूरज आग उगलता नजर आया। सुबह करीब आठ बजे से आंखें दिखाता सूरज दोपहर तक अंगारे बरसाने लगा। सूरज के तीखे तेवरों ने लोगों को घरों और कार्यालयों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया।

राजस्व अभियान का किया विरोध, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

कूलर-पंखों के सहारे लोगों ने राहत की सांस ली। अगले चौबीस घंटों में तापमान में मामूली कमी की उम्मीद तो की जा रही है लेकिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी मनोहरलाल रिणवां बताते हैं कि शुक्रवार को तापमापी का पारा रिकॉर्ड 49.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

'भ्रष्ट राजनीति खत्म करने में महिला सशक्तिकरण आज की है आवश्यकता'

पसरा रहा सन्नाटा

इस बीच गर्मी के चलते शहर की अंदरूनी कॉलोनियों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के मुख्य बाजार में दोपहर में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। यही हालात शहर के सेंट्रल मार्केट और अन्य बाजारों के थे। शाम ढलने के साथ बाजारों में रौनक लौटी। लोगों ने पार्कों में पहुंचकर गर्मी से राहत पाई।

#Changemaker सम्मान, सुरक्षा और अधिकार के लिए स्वयं आएंगी राजनीति में
सूरज उगल रहा अंगारे, प्रशासन बेखबर

जहां एक और सूरज अंगारे उगल रहा है वहीं प्रशासन अब तक इस मामले में बेखबर नजर आ रहा है। तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया लेकिन शुक्रवार शाम तक जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी नहीं थी। । वहीं दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां का कहना था कि दोपहर एक बजे तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही उन्होंने नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दे दी थी।

Video: दुध की बजाय पानी बेचे पशुपालक, मुनाफा ज्यादा होगा- थोरी

यह रही तापमान की स्थिति

तिथि तापमान
28 मई 47.1

29 मई 48.7

30 मई 47.0

31 मई 48.1
01 जून 49.1

(तापमान-डिग्री सेल्सियस में)

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग