
पानी के इंतजार में बीत रहे दिन-रात
श्रीगंगानगर.
शहर में पेयजल की चल रही किल्लत में गुरुवार को दूसरे दिन भी कोई सुधार नहीं हुआ। हालात ये हैं कि लोगों का पूरा दिन पानी के इंतजार में बीत रहा है। इसका कारण पेयजल किल्लत के साथ पहले के निर्धारित समय पर पानी सप्लाई नहीं आने का रहा है।
जवाहरनगर, ब्लॉक एरिया, सेतिया फार्म, सद्भावनानगर, वृद्ध आश्रम रोड, शिव चौक, जिला अस्पताल, पुरानी आबादी के कुछ क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में गुरुवार को कहीं एक तो कहीं दो दिन बाद पानी आया, लेकिन आगे के दो दिनों की जरुरत के अनुसार पानी का स्टॉक घरों में नहीं हो पाया।
वहीं पानी का प्रेशर रोजाना के मुकाबले बहुत कम होने पर लोगों ने घरों में लगे बूस्टर भी चलाए, फिर भी पानी की कमी पूरी नहीं हो पाई। गृहणियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी की लागत बढ़ जाती है। उस पर पानी सप्लाई में कटौती घाव पर नमक का काम कर रहा है। उधर जलदाय विभाग की तरफ से पेयजल किल्लत वाले कुछ क्षेत्रों में टैंकरों से भी पानी पहुंचाया गया है।
झुग्गी-झोपड़ी वालों की लगी लाइन
यूआईटी के पास खाली भूखंडों में झुग्गियां बना कर रह रहे लोगों के पास रहने को जब खुद की जगह नहीं है तो पानी स्टॉक के लिए साधन होने का तो सवाल ही नहीं है। यहां के एक भूखंड में लगे नल पर गुरुवार शाम को जब पानी आया तो पानी भरने के लिए लंबी लाइन लग गई। इनका कहना था साहेब, दो दिन बाद पानी आया है, खाना बनाने तक के लिए पानी नहीं है।
इनका कहना है
जलदाय विभाग के पास पानी भंडारण की स्थिति को देखते हुए शहर के कुछ इलाकों में गुरुवार को सप्लाई दी गई है, बाकी जगह शुक्रवार को पानी छोड़ा जाएगा। अभी हालात में सुधार होने में समय लगेगा। ऐसे में एक दिन छोड़कर ही पानी सप्लाई किया जाएगा। ज्यादा कमी वाले जगहों पर टैंकरों से भी सप्लाई दी जा रही है।
वीके जैन, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, श्रीगंगानगर।
Published on:
25 May 2018 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
