श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने रविवार सुबह मीरा चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए सिर में टाइल मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जवाहरनगर थाने के रीडर चरण सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मीरा चौक के समीप सुनील कुमार (48) पुत्र संतराम निवासी कुम्हार मोहल्ला का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसको पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में रखवा दिया था। इस संबंध में उसकी पत्नी विद्यादेवी ने मर्ग दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रमेश को सौंपी गई।
जांच अधिकारी व टीम ने अस्पताल में शव का निरीक्षण किया और मौका मुआयना किया। इसके बाद संदेह होने पर जांच अधिकारी ने हत्या का मामला दर्ज कराया। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें दो युवक दिखाई दिए। यहां मृतक एक जगह सोया हुआ था और इसी दौरान आरोपी विपिन पुत्र तावल सिंह निवासी राणा प्रताप कॉलोनी वहां पहुंच गया।
जो मृतक के पास जाकर उसके कपड़ों की तलाशी लेने लगा। जब मृतक जागा तो वह उसके पास सो गया। इस पर मृतक ने उसको हटा दिया। वह फिर आकर उसके पास सो गया। इस पर दोनों में झगड़ा हो गया। जब आरोपी नहीं माना तो मृतक ने उस पर सीमेंट की टाइल फेंकी, जो आरोपी को नहीं लगी। लेकिन आरोपी ने वही टाइल उठाकर मृतक के सिर में गंभीर चोट मार दी।
जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मृतक सुबह तक वहीं पड़ा रहा। सुबह शव मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच पड़ताल के बाद आरोपी विपिन पुत्र तावल सिंह निवासी राणा प्रताप कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।