10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

होटल में ठहरी युवती की मौत बनी पहेली : तीसरे दिन भी मृतका की पहचान नहीं

- रूम में फर्जी आइडी से रूकी और अगले दिन लगी आग, जब तक निकाला मृत पाई

श्रीगंगानगर. शहर के रविन्द्र पथ पर िस्थत साहिल होटल के तीसरी मंजिल पर कमरे में ठहरी युवती की जलने से संदिग्ध मौत पुलिस के लिए अब पहेली बन गई है। तीसरे दिन मंगलवार को भी इस मृतका की पहचान नहीं हो पाई। इस आधार कार्ड की आईडी के बलबूते पर यह युवती होटल के कमरा नम्बर 308 में रूकी थी यह आईडी फर्जी निकली है। वहीं इस युवती का मोबाइल भी जल चुका है, ऐसे में उसकी पहचान की दिशा आगे नहीं सरकी। कोतवाली पुलिस ने इस युवती के रूम से एक बैग को चैक किया तो इसमें नए मोबाइल का डिब्बा मिला था, इस डिब्बे पर अंकित आईएमआई नम्बर के माध्यम से ट्रेस करने का प्रयास किया लेकिन वह भी मैच नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र में कॉलोनाइजर पर फायरिंग होने की घटना होने के कारण अधिकारी इस मामले में व्यस्त हो गए, ऐसे में युवती की पहचान की गुत्थी सुलझाई नहीं हो सकी। हालांकि इस युवती का शव राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। विदित रहे कि शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे यह युवती होटल में रूकी थी। लेकिन रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे साहिल होटल की तीसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 308 में धुंध देख होटल कार्मिक दौड़े तो अंदर महिला का शव जल रहा था। उसी समय दमकल की गाड़ी ने आकर आग पर काबू किया। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो उसकी आइडी फर्जी निकली। इधर, कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि इस मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ साक्ष्य के आधार पर उसके बारे में पता करने का प्रयास किया गया है। लेकिन पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।