14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नामांकन तिथि लगातार चार बार बढ़ाई, कोर्स पूरा होने में होगी देरी

परीक्षा और परिणाम दोनों ही प्रभावित होने की आंशका बढ़ गई है।

  • श्रीगंगानगर.सरकारी महाविद्यालयों सहित निजी महाविद्यालयों में इस शिक्षा सत्र में पढ़ाई देरी से शुरू हो पाएगी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष के आवेदन लिए जा रहे हैं,लेकिन आयुक्तालय ने चार बार नामांकन की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई कर दी गई है। जुलाई का पूरा माह महाविद्यालयों में आवेदन करने में ही निकल जाएगा। ऐसे में कॉलेजों में नया शिक्षा सत्र देरी से शुरू होगा। इस कारण परीक्षा और परिणाम दोनों ही प्रभावित होने की आंशका बढ़ गई है।

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई

  • सरकारी और निजी कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी पढ़ाई का इंतजार कर रहे हैं। कॉलेजों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का सत्यापन की अंतिम तिथि 19 जुलाई, अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 22 जुलाई, आवेदन पत्रों की जांच और ई-मित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जुलाई और विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन 27 जुलाई है। कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 29 जुलाई से शुरू होगा।

अतिरिक्त कक्षाएं

  • स्नातक पढ़ाई के लिए बार-बार तिथि बढऩे से सत्र 15 दिन देरी से पढ़ाई शुरू होगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई में नुकसान नहीं हो सिलेबस निर्धारित समय पर पूरा हो। इसके लिए कॉलेज में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी।
  • -डॉ.बलवंत सिंह चौहान, प्राचार्य, डॉ.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय