
श्रीगंगानगर. हनुमानगढ़ रोड पर िस्थत रिद्धि सिद्धि थर्ड कॉलोनी में बेटिंग ऐप के जरिए मैच की हर बॉल पर सट्टा लगवाने वाला गिरोह पिछले दो महीने से सक्रिय था। सदर पुलिस ने इस कॉल सैंटर से गिरफ़तार नौ आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया। वहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। सदर सीआई सुभाषचन्द्र ने बताया कि इस कॉल सैंटर से जब्त किए गए चार डेस्कटॉप पीसी कम्प्यूटर मय सीपीयू, चार रजिस्टर हिसाब किताब और तीन लैपटॉप की जांच की गई। इनसे कई बैँक खातों और लोगों के बारे में सूची बनाई गई है। इस मामले में आरोपियों सुधाकर तिवाडी, कुन्दन सिंह, ओम चौधरी, पुष्पक मौर्य्,इन्द्रजीत कुशवाह अवनीश कुमार, रणधीर कुमार, जावेद अंसारी और अभिषेक विश्वकर्मा को अदालत में पेश कर वहां से तीन दिन का रिमांड लिया है। ये सभी बिहार, झारखंड और यूपी के रहने वाले है। बैटिंग एप के जरिये विभिन्न खेलों पर सट्टा लगवाते थे। इसके साथ साथ सट्टा रकम बेनामी बैंक खातों के जरिये लेन देन किए जाने और बैंक खातों में अनाधिकृत रूप से व्यापक लेनदेन के लिए बैटिंग एपलॉंच कर रखा था।
Published on:
17 Jun 2025 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
