
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन चुनाव:धर्मवीर डुडेजा दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन चुनाव:धर्मवीर डुडेजा दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित
--96 प्रतिशत हुआ मतदान,1234 में 1184 मत हुए पोल,अध्यक्ष डुडेजा रेकॉर्ड 931 वोट से विजय हुए
-उपाध्यक्ष यश खेमका,सिद्धार्थ राय मंगला,सचिव दीपक नागौरी व कोषाध्यक्ष पीयूष मुंडेवाला निर्वाचित घोषित
कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर शहर के व्यापारियों की प्रमुख संस्था दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के रविवार को हुए चुनाव में रिकॉर्ड 931 मतों से धर्मवीर डुडेजा दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद पर यश खेमका,सिद्धार्थ राय मंगला,सचिव पद पर दीपक नागौरी व कोषाध्यक्ष पीयूष मुंडेवाला निर्वाचित घोषित किए गए।जबकि सह सचिव पद पर रजत डूंगाडूगा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
एसोसिएशन के हुए चुनाव में कुल 1234 वोट थे। इनमें 1184 वोट पोल हुए हैं। कुल 96 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक तक हुआ। मतदान को लेकर व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह व जोश देखा गया। सुबह से लेकर शाम तक एसोसिएशन भवन के बाहर खूब भीड़ रही।दिन भर चहल-पहल बनी रही। चुनाव में कई पूर्व अध्यक्षों ने वोट पोल किए । इस चुनाव में कांटे का मुकाबला सचिव पद के लिए रहा। इसमें दीपक नागौरी व गौरव मुंडेवाला में 29 वोट का अंतर से नागौरी सचिव चुने गए।
मतदान के आधा घंटा बाद शाम साढ़े चार बजे से मतगणना शुरू की गइ। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित करने का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहला परिणाम कोषाध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया। परिणाम घोषित करने की सूचना मिलते ही विजेता उम्मीदवारों के समर्थकों ने खूब रंग-गुलाल लगाकर पटाखे छोड़कर जीत का जश्न मनाया। उम्मीदवार व समर्थक खुशी से झूम उठे। साथ ही जीत के बाद उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पिछले वर्ष 2020-22 में एसोसिएशन के चुनाव सर्वसम्मति से हुए थे।
डुडेजा दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित
अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा व शशिभूषण मित्तल में सीधा मुकाबला था। जबकि की डुडेजा की साफ-सुथरी छवि व आम व्यापारी के हित में पिछले कार्यकाल में शानदार कार्य करने की वजह से व्यापारियों की वह पहली पसंद रहे। जबकि उनके प्रतिद्धंदी मित्तल को महज 122 वोट से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि मित्तल ने हर संभव कोशिश की।जबकि दूसरी बार डुडेजा का अध्यक्ष बनाना उनकी नई धानमंडी व पुरानी धानमंडी में अच्छी पकड़ है।
-----------------------------------
चुनाव अधिकारी भूपेंद्रपाल आहुजा के अनुसार
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन चुनाव
कुल वोट-1234
पोल हुए-1184
वोट प्रतिशत: 96
1 अध्यक्ष-धर्मवीर डूडेजा-1053 वोट
प्रतिद्धंदी-शशिभूषण मित्तल-122 वोट
अध्यक्ष-डुडेजा-निर्वाचित घोषित-931 वोट
----------------------------------------------
2 उपाध्यक्ष-यश खेमका-912वोट
-सिद्धार्थ राय मंगला-721वोट
-प्रतिद्धंदी-अमित गोयल-270 वोट
------------------------------------
3 सचिव-दीपक नागौरी-600 वोट
प्रतिद्धंदी-गौरव मंडेवाला-571 वोट
सचिव-नागौरी-निर्वाचित घोषित-29 वोट
----------------------------------------
4 कोषाध्यक्ष-पीयूष मुंडेवाला-698 वोट
प्रतिद्धंदी-विपुल अग्रवाल-474 वोट
कोषाघ्यक्ष-मुंडेवाला-निर्वाचित घोषित-224 वोट
-------------------------------------------------
5 सह सचिव-रजत डूंगाडूगा -निर्विरोध
Published on:
30 Oct 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
