No video available
श्रीगंगानगर। पदमपुर- श्रीगंगानगर मार्ग पर दस किमी तक सड़क के दोनों छोर पर सफेद लाइनिंग नहीं थी, इस वजह से कोहरे में चौबीस घंटे पहले सोमवार को अलग अलग दो सड़क हादसों में दंपती समेत पांच जनों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आया। जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी, श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन पदम प्रकाश कोठारी की अगुवाई में संयुक्त जांच दल ने सबसे पहले पदमपुर क्षेत्र सीसी हैड के पास दुर्घटना स्थल को जांचा। तब इस पूरे मार्ग पर करीब दस किमी तक लाइनिंग साफ नहीं थी जिससे वाहन चालको को कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना का एक कारण बनी हैं। लगतार इस मार्ग पर सड़क हादसों से सबक लेते हुए जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी, श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन पदम प्रकाश कोठारी की अगुवाई में संयुक्त जांच दल ने सबसे पहले पदमपुर क्षेत्र सीसी हैड के पास दुर्घटना स्थल को जांचा। तब यह पहलू सामने आया कि सड़क सुरक्षा के निर्धारित मानक के अनुरुप हर स्तर पर खामी रही। इस जांच दल ने पदमपुर-श्रीगंगानगर मार्ग पर 18 ब्लेक स्पोट चिहिनत किए है, जहां सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इन ब्लेक स्पोट को खत्म करने के लिए कई पहलूओ पर काम करने की जरुरत बताई।
सीओ ने दिखाए तेवर, केटआई और लाइनिंग का काम शुरू
इससे पहले सीओ चौहान ने सड़क सुरक्षा की अनदेखी किए जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर सुनाई। चौहान का कहना था कि कोहरे में लाइनिंग नहीं होने के कारण सड़क हादसे लगातार हो रहे है। इस बार सडक हादसा हुआ तो पुलिस अनुसंधान में सड़क खराब के जिम्मेदार के अधिकारियों के नाम शामिल किए जाएंगे। इस संयुक्त जांच दल के निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने पदमपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के पास सड़क के बीचों बीच रात को चमकीली लाइटिँग देने वाली केट आई और लाइनिंग का काम शुरू कर दिया।
इन-इन पहलूओं से सड़क सुरक्षा
जांच दल ने पिछले दो सालों में लगातार हुए सड़क हादसों का आकलन करते हुए श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग पर सड़क के दोनो छोर पर लाइनिंग करने, इस मार्ग से गांवों के लिए निकलने वाली लिंक स़ड़क के लिए ऐरो के निशान बनाने, सडक सुरक्षा संबंधित साइन बोर्ड लगाने, लिंक रोड क्रॉसिंग के पास जेबरा लाइनिंग और स्पीड ब्रेकर लगाने, निर्धारित स्पीड के सांकेतिक बोर्ड, सड़क के बीचों बीच कैटआइ लगाने, सड़क के दोनों छोर पर झुके हुए पेडों की छंगाई कराने, सूखे पेड़ों को हटाने, आपातकाल में एम्बुलैँस 108 और पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नम्बर अंकित वाले साइन बोर्ड, सड़क के दोनो छोर पर करीब एक एक मीटर तक खांचा भूमि को दुरुस्त कराने आदि सत्रह बिन्दूओं की रिपोर्ट तैयार की। यह रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौँपी जाएगी ताकि इन पहलूओं पर काम कराया जा सके।