
रावलामंडी. एक्सकेवेटर की सहायता से खोखे हटवाते हुए।
रावला मंडी (अनूपगढ़). वन विभाग ने शुक्रवार को एक्सकेवेटर की मदद से रावला से डंडी मार्ग पर एक केपीडी के पास बुर्जी संख्या 11 के पास नहर और सडक़ के बीच में बने दो अवैध खोखे हटा दिए।
सहायक वनपाल अनिता टांटिया ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी को पत्र लिखकर जाब्ता तथा एक्सेवेटर की मांग की गई है। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अजय ङ्क्षसह के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और एक्सेवेटर की मदद से खोखों को हटवा दिया।
इस दौरान वनपाल मक्खन मीणा, लक्ष्मी नारायण मीणा, सुनील कुमार कविता बिश्नोई तथा होमगार्ड जवान सुर्वेंद्र राजपूत मौजूद रहे। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर वन भूमि पर से अतिक्रमण हटावाकर खाली जगह पर पौधे लगाए जाएंगे।
Published on:
29 Jun 2024 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
