
यूपीएससी में चमके श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के सितारे
श्रीगंगानगर के रवि को 18 वीं और हनुमानगढ़ के कासनिया को 61 वीं रैंक
यूपीएससी में चमके श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के सितारे
श्रीगंगानगर से रवि कुमार सिहाग व डॉ आयुष जाखड़ का हुआ चयन
श्रीगंगानगर यूपीएससी के सोमवार को घो षित हुए अंतिम परिणाम में श्रीगंगानगर व हनुमानगए़ के चार युवाओं ने बाजी मारी है। इनमें से दो युवा तो एक ही परिवार के सदस्य है। श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर के चक तीन डीएएम के रवि कुसार सिहाग को देश भर में 18 वीं रैंक मिली है। वहीं श्रीगंगानगर के ही डॉ आयुष जाखड़ ने 174 वीं रैंक हासिल की है। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा निवासी मोहित कासनिया ने 61 वीं अैर संगरिया के परी िक्षत सिहाग ने 529 वीं रैंक हासिल की है।
श्रीगंगानगर के डॉ.आयुष जाखड़ को 174 वीं रैंक
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के सोमवार को घोषित परिणाम में श्रीगंगानगर के रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी निवासी सेवानिवृत आइपीएस दलीप जाखड़ के बेटे डॉ.आयुष जाखड़ का चयन हुआ है। उन्हें 174 वीं रैंक मिली है। छब्बीस वषीर्य .जाखड़ ने बताया कि एमबीबीएस के दौरान सीनियर्स ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया। उन्होंने आइएएस बनने की तैयारी करने का लक्ष्य तय किया। आखिर चौथे प्रयास में उनका अच्छी रैंक पर चयन हुआ है। उसने बताया कि आईएएस और आईपीएस बनने के लिए उन्होंने पहले से ही लक्ष्य तय कर लिया था। इसके बाद नियमित रूप से पांच-छह घंटे अध्ययन किया। तीन बार यूपीएससी में भाग लेने के बाववजूद चयन नहीं होने पर हार नहीं मानी। डॉ.जाखड़ ने अपनी सफलता का श्रेय पिता दलीप जाखड़ व माता नेहा जाखड़ के साथ अध्यापकों और मित्रों को भी दिया है। उन्होंने बताया कि मुश्किल वक्त में माता नेहा जाखड़ हौसला बढ़ाती रहती थी। जाखड़ का चयन होने पर माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
------------------
डॉ.आयुष इकलौता पुत्र
सेवानिवृत आईपीएस दलीप जाखड़ का आईपीएस में चयन हुए डॉ.आयुष जाखड़ इकलौता बेटा है। जाखड़ ने दो वर्ष पहले स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी।
-----------------
जोधपुर से एमबीबीएस की डिग्री ली
वर्ष 2012 में जब पीएमटी में चयन हुआ तब उनका राजस्थान में पीएमटी में पहली रैंक आई थीं। इसके बाद 2018 में एम्स जोधपुर से एमबीबीएस से डिग्री प्राप्त की। इसके बाद दिल्ली में आईएएस की तैयारी की। पिछले बार उनका चयन इंडियन रेलवे में सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद पर हुआ था। वर्तमान में डॉ आयुष इंडियन रेलवे सर्विस में लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
------------------------
नियमित रूप की पढ़ाई
डॉ.आयुष के पिता दलीप जाखड़ ने बताया कि बेटा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आता रहा है। उसने एक लक्ष्य तय कर रखा था कि कलक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करनी है। इसके लिए वह नियमित रूप से पिछले चार वर्ष से दिल्ली रहकर तैयारी की। उन्होंने कहा युवा अपना लक्ष्य तय कर तैयारी करें तो सफलता नि श्चित रूप से मिलेगी।
Published on:
31 May 2022 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
