29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बंटी-बबली की तर्ज पर बनाई चोरी की गैँग, 17 जगह कर डाली चोरियां

Theft gang formed on the lines of Bunty-Babli, committed thefts at 17 places- नशे का आदी युवक और युवती गिरफ्तार, एक नाबलिग निरूद्ध और चौथा फरार

Google source verification

श्रीगंगानगर। महज एक महीने के अंदर शहर के अलग-अलग एरिया में 17 जगह मकानों और दुकानों में चोरी की वारदात का खुलासा जवाहरनगर पुलिस ने किया है। गिरफ्तार हुए युवक और युवती ने स्वीकारा कि उन्होंने चोरी करने की शौक ऐसा हुआ कि लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। हिन्दी फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर आरोपी राकेश उर्फ मांडिया उर्फ रजमंडिया अपनी महिला मित्र सपना के साथ गैंग बनाकर चोरी करने का सिलसिला शुरू किया तो चोरी की वारदातों की लंबी फहरिस्त हो गई है।
हालांकि चौबीस घंटे पहले शिव चौक के पास शक्ति मार्ग पर ग्लास बेचने वाली दुकान पर की गई वारदात में जवाहरनगर पुलिस ने एक युवक संदीप को काबू किया तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। यह युवक पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों में संलिप्त रहा है।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अब तक पूछताछ में इस गैँग ने 17 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। चोरी करने वाली इस गैंग के दो सदस्य संदीप नायक उर्फ रामरख और सपना नायक को चिन्हित कर गैंग को ट्रैस आउट किया। इस गैँग में कुल चार सदस्य है। राकेश उर्फ मांडिया उर्फ रजमंडिया और उसकी महिला मित्र सपना नायक दोनों लिव इन रिलेशन शिप में रहते है। इनके साथ पूर्व में चोरी की वारदातो में संलिप्त रहा संदीप नायक उर्फ लाला व इनके साथ एक नाबालिग चारों गैंग के सदस्य है। ये चारों एसएसबी रोड पर गली नम्बर 9 मे किराये का मकान लेकर रहने लगे।

गैंग के सभी सदस्य महिला सहित चिटटा का नशा करने के आदी है। एसपी के अनुसार इस गैँग सदस्यों ने चिटटा का नशा करने के बाद रात के समय दुकानों व मकानों मे चोरी व नकबजनी की वारदातो को अंजाम देना शुरू कर दिया। गैँग अपने साथ युवती सपना और एक नाबालिग को वारदात स्थल पर लेकर जाती ताकि वारदात के दौरान या बाद में पुलिस या अन्य व्यक्ति के मिलने पर उनको वारदात के संबंध में शक नहीं हो। एसपी ने बताया कि इस गैंग को ट्रैस कर गैंग के तीन सदस्य अबोहर के सरवर खुईयां थाना क्षेत्र गांव पंजावा मॉडल निवासी 29 वर्षीय संदीप उर्फ रामरख पुत्र रामरखा और एसएसबी रोड गली नम्बर 9 निवासी सपना नायक पुत्री लक्ष्मण नायक को गिरफ्तार किया जबकि एक नाबालिग साथी को निरूद्ध किया गया। गैंग में एक और किरदार है, एसएसबी रोड का रहने वाला राकेश उर्फ मांडिया उर्फ रजमंडिया को अपनी महिला मित्र की गिरफ्तारी भी भनक लगते ही भूमिगत हो गया। हालांकि उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जवाहरनगर थाने में 27 अप्रेल को परिवादी पुनीत गोल्याण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुकान राजस्थान पत्रिका ऑफिस के पास राजस्थान ग्लास नाम से है। इस दुकान में इसी दिन तड़के करीब साढ़े तीन या चार बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान का सेंटर लॉक तोड़ा और गल्ले में रखी करीब 35-40 हजार रुपए की नकदी व अन्य जरूरी कागजात चुरा ले गए।

पुलिस ने जांच की तो पाया कि चोरों ने जवाहरनगर और सदर थाना क्षेत्र में इसी रात को ही करीब छह-सात दुकानों के ताले तोड़े थे।जवाहरनगर थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने मीरा चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नाेई की अगुवाई में टीम गठित की। इस टीम ने चोरी की वारदातों में शामिल पूर्व अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में अज्ञात व्यक्तियों के शारीरिक बनावट, चाल-ढाल और वारदात के तरीके की गहन पड़ताल की। ऐसे में एक चोरी का आरोपी शामिल होने का अंदेशा हुआ। इसकी डिटेल खंगाली तो पूरी गैंग की कहानी सामने आ गई।
पुलिस ने आरोपी संदीप नायक उर्फ लाला को अदालत में पेश किया। वहां से चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस के अनुसार नशे के आदी इस युवक को इस गैंग के साथ पूर्व में कितनी जगह और चोरी की वारदातों के बारे में याद नहीं हैं। हालांकि इससे पूछताछ का दौर जारी है। लेकिन अत्यधिक नशा में होने और एक साथ इतनी वारदाते करने के कारण वारदात स्थल के नाम की पूरी जानकारी देने के लिए बार बार अटक रहा है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस शातिर चोर ने चालीस के करीब चोरी की वारदातों को अंजाम दिया होगा, इसके बारे में पूछताछ के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।
———

चोरी की वारदातों की सूची
1. राजस्थान ग्लास एंड एल्यूमिनीयम दुकान के ताले तोडकर करीब 35-40 हजार रुपए की नकदी।
2. दुकान नटराज स्वीटस के ताले तोड़कर करीब 2600 रुपए व जरूरी कागजात की चोरी
3. इंदिरा वाटिका जवाहरनगर के पास राजश्री गैस एजेंसी में करीब दो हजार रुपए की चोरी
4. दुकान नागपाल कम्प्यूटर्स के ताले तोड़कर करीब 200 रुपए के सिक्के चुराए।
5. दुकान हंगरी पाईन्ट के ताले तोडकर परचून का सामान चुराया।
6. दुकान मुंजराल टम्मी पाईन्ट के ताले तोडकर करीब डेढ हजार की नगदी व सामान चोरी।
7. दुकान यमलोक असली तन्दुरी नाम की दुकान में रखा परचून का सामान चुराया।
8. राणा प्रताप कॉलोनी मे दुकान भवानी जनरल स्टोर का ताला तोडकर चालीस हजार रुपए की नकदी और चांदी के जेवर चुराए।
9. राणा प्रताप कॉलोनी में ही असीजा जनरल स्टोर की दुकान से चोरी की वारदात
10. सदर थाना क्षेत्र शिवनगर में एक बंद मकान मे सोने चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी
11. व़द्धा आश्रम रोड पर बालाजी मेडिकल स्टोर के ताले तोडकर नौ हजार रुपए की नकदी, लैपटॉप व दवाईयां चुराई।
12. व़द्धा आश्रम रोड पर ही कृष्णा हैण्डलूम एंड किरयाना स्टोर का ताला तोड़कर चौदह हजार रुपए की नकदी व परचून का सामान चुराया।
13. व़द्धा आश्रम रोड पर बालाजी डेयरी से घी व पांच हजार रुपए की नकदी चोरी।
14. शंकर मिष्ठान भंडार के ताले तोड़कर चोरी की वारदात।
15. भवानी बेकरी के ताले तोड़कर कुछ नकदी व सामान चुराया।
16. कोतवाली क्षेत्र डी ब्लॉक में रिद्धी सिद्धी ट्रेडर्स के ताले तोडकर लैपटॉप व नकदी चोरी।
17. कोतवाली क्षेत्र में डी ब्लॉक एरिया में चार पांच दुकानों के ताले तोडकर चोरी की वारदात