17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं मिल सकती है परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता

पत्रिका मास्टर-की स्वर्णिम भारत -जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक शिक्षा)श्रीगंगानगर सहसंयोजक भूपेश शर्मा से मास्टर-की में की बातचीत

2 min read
Google source verification
यूं मिल सकती है परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता

यूं मिल सकती है परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता

पत्रिका मास्टर-की स्वर्णिम भारत

...टिप्स.. यूं मिल सकती है परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता

-जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक शिक्षा)श्रीगंगानगर सहसंयोजक भूपेश शर्मा से मास्टर-की में की बातचीत

श्रीगंगानगर. पत्रिका समूह अपने 64 वें स्थापना दिवस पर स्वर्णिम भारत की पहल के तहत देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों के साथ मिलकर परीक्षा के तनाव को कम करने,नई पीढ़ी को सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाने के लिए मास्टर-की के तहत जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक शिक्षा)श्रीगंगानगर सहसंयोजक भूपेश शर्मा से राजस्थान पत्रिका संवाददाता कृष्ण चौहान ने की बातचीत। इस दौरान शार्म ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों को कुछ टिप्पस दिए।

टिप्स
1..उतर पुस्तिका की पुन:जांच अवश्य करें जितना जरूरी शुरुआत में प्रश्न पत्र पढऩा है उतना ही जरूरी अंत में आंसर शीट पढऩा पेपर हल करने के चक्कर अक्सर विद्यार्थी आंसर शीट पढऩा भूल जाते हैं अगर आप एग्जाम में अच्छे नंबर लाना चाहते है तो कम से कम 10 मिनट उतर पुस्तिका की जांच के लिए अवश्य रखें

2..प्रश्न पत्र से डाटा कॉपी करने में रखें विशेष ध्यान आंकडो़ संबंधी प्रश्न तथा न्यूमेरिकल सवाल हल करते समय स्टूडेंट्स अक्सर प्रश्न पत्र में से देखकर गलत संख्या लिख लेते हैं जिसकी वजह से सवाल गलत हो जाता है इसलिए सवाल उतारते समय सावधानी बरतें और डेटा एक बार फिर से चेक कर लें।

3. सिलेबस के हिसाब से पढ़ेजो भी मन करे,वही नहीं पढ़े। यह देखें कि सिलेबस में आपने क्या छोड़ दिया है। सिलेबस में छूट गए टॉपिक्स को पढऩा सबसे जरूरी है। सवाल पूरे सिलेबस से आ सकते हैं। इसके लिए टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें। साथ में पहले जो पढ़ा है,उसका रिविजन भी करें। शॉर्ट नोट्स जरूर बनाएं। इससे रिविजन करने में सुविधा होती है।

4. संतुलित आहार जरूरी देखने में आता है कि स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में इस तरह से व्यस्त हो जाते हैं कि खाने-पीने का ध्यान भी नहीं रखते। यह ठीक नहीं है। इन दिनों संतुलित आहार लेने पर जोर दें। समय पर नाश्ता करें और खाना खाएं। फ्रूट भी जरूर खाएं। इससे शरीर को पूरी ऊर्जा मिलेगी और दिमाग भी फ्रेश रहेगा।

5 तनाव से बचें, सकारात्मक रहें परीक्षा की तैयारी के दौरान तनाव से बचना बहुत जरूरी होता है। कई लोग तरह-तरह की बातें करते हैं,उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दें। आत्मविश्वास बनाए रखें। तनाव से बचने के लिए पूरी नींद लेना जरूरी है। इसके साथ ही योग और एक्ससाइज भी समय पर करते रहें।

जिले में विद्यार्थियों का गणित
-जिले में सैकेन्डरी के परीक्षार्थी- 30007
-उच्च माध्यमिक परीक्षा के परीक्षार्थी- 23189
राज्य की स्थिति
-राज्य में परीक्षा केंद्र-5680
-राज्य में विद्यार्थी शामिल होंगे-20 लाख 56
-परीक्षा का समय-सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक