19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार 17 हजार मतदाता बढ़े…और छह मतदान केंद्र घटे!

श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर स्थिति स्पष्ट

2 min read
Google source verification
इस बार 17 हजार मतदाता बढ़े...और छह मतदान केंद्र घटे!

इस बार 17 हजार मतदाता बढ़े...और छह मतदान केंद्र घटे!

श्रीकरणपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हाल ही चार अक्टूबर को किया गया। इसमें पिछले विधानसभा चुनाव-2018 की अपेक्षा करीब 17 हजार मतदाता बढ़े। वहीं, पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी होने पर छह मतदान केंद्र कम हो गए हैं।

चुनाव शाखा से मिली जानकारी अनुसार चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। कार्मिक विनोद सेठी व प्रवीण लिम्बा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गत विधानसभा चुनाव -2018 में कुल दो लाख 23 हजार 653 मतदाता (पुरुष- 1,16,955 व महिला- 1,06,698) थे। जबकि इस बार अंतिम प्रकाशन सूची में कुल दो लाख 40 हजार 354 मतदाता (पुरुष- 1,25,687 व महिला- 1,14,667) पंजीकृत हैं। इस प्रकार पुरुष मतदाताओं की संख्या में 8732 व महिला मतदाताओं की संख्या में 7969 की वृद्धि हुई। इसके अलावा पिछले विधानसभा चुनाव में जहां कुल 255 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। वहीं, इस बार पुनर्गठन प्रक्रिया पूरी होने पर मतदान केंद्रों की संख्या घटकर 249 रह गई है। गौरतलब है कि श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर व गजसिंहपुर नगरपालिका व ग्रामीण एरिया शामिल है।

...इसलिए कम हुए मतदान केंद्र

चुनाव शाखा कार्मिकों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया। इसके अंतर्गत दो किमी से अधिक दूरी या 1425 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पुनर्गठन, विभाजन या समाहित करने संबंधी प्रक्रिया पूरी की गई। तय मापदंडों पर विस्तृत मंथन के बाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 मतदान केंद्र नए बनाए गए। वहीं, मापदंड पूरे नहीं करने पर 19 मतदान केंद्रों को समाहित किया गया। इसके बाद अब कुल 249 मतदान केंद्र रह गए हैं।

-----

निर्वाचन विभाग के तय मापंदडों के अनुसार मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, विभाजन या समाहितकरण किया गया। वहीं, हाल ही चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया गया। हालांकि, विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामांकन से दस दिन पहले तक आए आवेदनों का निस्तारण भी किया जाएगा।

सुभाषचंद्र चौधरी, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व एसडीएम श्रीकरणपुर