22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर की कंपनी के नाम से नकली नमकीन, कुरकुरे व चिप्स बेचने के मामले में पकड़े तीन आरोपी जेल भेजे

कंपनी के प्रतिनिधियों को साथ लेकर पुलिस ने दी थी फैक्ट्री पर दबिश

2 min read
Google source verification
ब्यावर की कंपनी के नाम से नकली नमकीन, कुरकुरे व चिप्स बेचने के मामले में पकड़े तीन आरोपी जेल भेजे

ब्यावर की कंपनी के नाम से नकली नमकीन, कुरकुरे व चिप्स बेचने के मामले में पकड़े तीन आरोपी जेल भेजे

श्रीगंगानगर. ब्यावर की कंपनी के नाम से नमकीन कुरकुरे और फिंगर चिप्स आदि की नकल कर माल बनाकर बड़े पैमाने पर बेचने के मामले में गिरफ्तार दो सगे भाईयों समेत तीन जनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


जवाहरनगर सीआई प्रशांत कौशिक ने बताया कि ब्यावर की कंपनी यमी नामक फिंगर, चिप्स, कुरकुरे, गोल्डन नमकीन आदि का उत्पाद बनाकर बेचती है। इस कंपनी की नकल कर नेहरा नगर स्थित एक फैक्ट्री में निर्माण कर उसे पंजाब, हरियाणा, बीकानेर, हनुमानगढ़ आदि इलाके में बड़े पैमाने में बेचा जा रहा था।

इस संबंध में कंपनी ने कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए अपने प्रतिनिधियों को भिजवाकर पुलिस सूचना थी। इस संबंध में पुलिस ने नेहरानगर में दबिश देकर फैक्ट्री की जांच की। इस फैक्ट्री में नमकीन उत्पाद के 6 हजार 48 पैकेट और 43 रॉल बरामद किए है।

ब्यावर की कंपनी के नाम के रैपर भी मिले है। इस मामले में चूरू जिले के तेतरवाल की ढाणी भानीपुरा हाल किरायेदार नाथावाला निवासी बजरंग पुत्र गिरधारीराम जाट, जवाहरनगर सेक्टर छह निवासी वनीत बंसल पुत्र नाथूराम, उसका भाई महालक्ष्मी इन्कलेव निवासी गुलशन बंसल पुत्र नत्थूराम अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। फैक्ट्री के कई रैपर पर यमजी और यम के नाम से अलग अलग रैपर थे।

जबकि ब्यापर की कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना था कि उनके रैपर की नकल कर माल तैयार किया गया और बाजार में कंपनी का उत्पाद बताकर बेचा जा रहा था। यह धंधा काफी समय से चल रहा था। इस कंपनी के प्रतिनिधियों ने पंजाब और हरियाणा के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर आदि में जाकर इसकी बकायदा अपने स्तर पर जांच भी की थी।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जवाहरनगर पुलिस को पांच घंटे का टाइम लगा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।