18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही जिले के तीन शहर नए जिले के लिए जता रहे दावेदारी

श्रीगंगानगर. विकास को गति देने के लिए प्रदेश में बहुत सी जगह से अलग जिलों की मांग उठती रही है लेकिन श्रीगंगानगर जिले में यह मामला थोड़ा अलग है। यहां एक दो नहीं बल्कि तीन शहर दशकभर से जिले के लिए दावेदारी जता रहे हैं। खास बात यह है कि तीनों शहर उपखंड हैं और तीनों के पास ही अपनी-अपनी दावेदारी के लिए अलग-अलग तर्क। जिले की मांग को विभिन्न तरह के आंदोलन, प्रदर्शन, अनशन, पदयात्रा, रोष मार्च, बंद आदि भी तीनों जगह हो चुके हैं।

3 min read
Google source verification
एक ही जिले के तीन शहर नए जिले के लिए जता रहे दावेदारी

एक ही जिले के तीन शहर नए जिले के लिए जता रहे दावेदारी

-बजट नजदीक आते ही जगने लगती है उम्मीद की किरण
-अनूपगढ़, श्रीबिजनगर व सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग
महेन्द्र सिंह शेखावत.श्रीगंगानगर. विकास को गति देने के लिए प्रदेश में बहुत सी जगह से अलग जिलों की मांग उठती रही है लेकिन श्रीगंगानगर जिले में यह मामला थोड़ा अलग है। यहां एक दो नहीं बल्कि तीन शहर दशकभर से जिले के लिए दावेदारी जता रहे हैं। खास बात यह है कि तीनों शहर उपखंड हैं और तीनों के पास ही अपनी-अपनी दावेदारी के लिए अलग-अलग तर्क। जिले की मांग को विभिन्न तरह के आंदोलन, प्रदर्शन, अनशन, पदयात्रा, रोष मार्च, बंद आदि भी तीनों जगह हो चुके हैं। इतना ही नहीं राज्य का बजट नजदीक आते ही यह मांग फिर बलवती हो जाती है और आंदोलनरत लोगों को उम्मीद की किरण नजर आने लगती है। जानकारों का मानना है कि तीनों शहरों की दावेदारी के कारण लाभ किसी एक को मिलना संभव नजर नहीं आता फिर भी आंदोलनरत लोगों की उम्मीद है सरकार सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लेगी।
----------------
सूरतगढ़ को जिला बनाने के तर्क
एशिया का सबसे बड़ा केन्द्रीय स्टेट फार्म तथा केन्द्रीय पशु प्रजनन केन्द्र।

पाकिस्तान से सटती पश्चिम सीमा पर थल सेना की बड़ी छावनी।
वायुसेना स्टेशन, बिरधवाल आयुध डिपो।

एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का बड़ा हिस्सा क्षेत्र से सटता है।
प्रदेश की सबसे बड़ी तापीय परियोजना सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन।

आकाशवाणी व दूरदर्शन का रिले केन्द्र।
बीकानेर मंडल का ए क्लास रेलवे जंक्शन जो कि पूरे देश से जुड़ा है।

टिड्डी चेतावनी नियंत्रण कार्यालय।
श्रीगंगानगर के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर केवल सूरतगढ़ में।

सूरतगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के अन्तर्गत चार थाने।
-----------------

अनूपगढ़ को जिला बनाने के तर्क
अनूपगढ़ को जिला बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक कस्बे की भौगोलिक स्थिति है।

अनूपगढ़ तीन जिलों के एकदम मध्य में स्थित है। श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ की दूरी 125 किलोमीटर हनुमानगढ़ से 130 किलोमीटर वह बीकानेर से 150 किलोमीटर है।
श्रीगंगानगर से रावला व 365 हेड की दूरी लगभग 200 किमी है। अनूपगढ़ के जिला बनने से अनूपगढ़ के साथ-साथ सभी को लाभ होगा।

सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, दूरदर्शन ,रोडवेज आगार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, संकुल कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यलय सहित अनेक सरकारी विभाग पूर्व में ही स्थापित है।
सरकार को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। सरकारी कार्यालय खोलने के लिए पर्याप्त स्थान भी है।

क्षेत्र का विकास होगा और विकास की मुख्य धारा से कटा अनूपगढ़ तरक्की करेगा।
------------------

श्रीबिजनगर को जिला बनाने के तर्क
श्रीबिजयनगर से सूरतगढ़ 40, अनूपगढ़ 30, रायसिंहनगर 35, राजियासर 40 व घड़साना से 50 किलोमीटर की दूरी पर है तथा एक तरह से सब के मध्य में स्थित है। श्रीबिजयनगर को जिला बनाने से आसपास के सभी कस्बों को समान रूप से फायदा होगा।

कस्बे में जल संसाधन विभाग का अधीक्षण अभियता कार्यालय व दो अधिशासी अभियंता कार्यालय स्थित है। आरसीपी कॉलोनी में 272 आवास बने हुए हैं। इनका पुनर्निर्माण करवाकर काम में लिए जा सकते हैं।
कस्बे के पांच से सात किलोमीटर दूरी से दो-दो हजार क्यूसेक की बड़ी नहरें गुजरती है जिसके कारण पेयजल आपूर्ति पूर्ति अच्छे से हो सकती है।

कस्बे के पास डेरा मल्ला टिब्बा व शिवपुरी गढ़ पर्यटन स्थल है।
एसबीआइ की चेस्ट ब्रांच।

श्रीगंगानगर के बाद सबसे बड़ी धानमण्डी है।
पिछड़ा हुआ क्षेत्र होने के कारण जरूरी है।
--------------------------
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग पूर्व में भी राज्य सरकार से की थी। अब बजट सत्र में भी उठाऊंगा। अगर सूरतगढ़ जिला बनता है तो सबका फायदा होगा।
-रामप्रताप कासनिया, विधायक, सूरतगढ़
----------------
अनूपगढ़ जिला बनने का प्रबल दावेदार है। इसी मांग को लेकर जब से धरना शुरू हुआ है तभी से सक्रिय है। जयपुर की पैदल यात्रा में भी सहयोग रहा था। आगामी भी क्षेत्र की जनता से साथ मिलकर अपने हकों के लिए आवाज उठाती रहूंगी।
-संतोष बावरी, विधायक अनूपगढ़।
--------------------
क्षेत्र के लोगों की विजयनगर को जिला बनाने की मांग जायज है जो लम्बे समय से लंबित है। विधानसभा में उठाकर क्षेत्र की इस महत्पूर्ण मांग की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
-बलवीर सिंह लूथरा, विधायक, रायसिंहनगर