
कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन घायल, रेफर
अनूपगढ़. तहसील क्षेत्र के गांव 87 जीबी के पास गुरुवार को एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान अनूपगढ़ पुलिस थाना के एएसआई कालूराम मीणा पुलिस दल के साथ किसी अन्य मामले की जांच के लिए जा रहे थे। उन्होंने घायलों को देखा तो सरकारी जीप में घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद के लिए रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामकुमार नायक (35) पुत्र सुरजाराम, निवासी गांव 77 जीबी, सुरेंद्र नायक (32) पुत्र भंवर लाल, निवासी गांव 77 जीबी और पतराम नायक (36) पुत्र मुन्नीराम निवासी गांव 77 जीबी तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से अनूपगढ़ जा रहे थे। जैसे ही तीनों मोटरसाइकिल सवार गांव 87 जीबी के बस स्टैंड के पास पहुंचे उसी समय सामने से एक तेज गति की कार आकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
Updated on:
20 Apr 2023 07:30 pm
Published on:
20 Apr 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
