19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

जेल में बंद तीन कैदियों से मिले तीन मोबाइल

-श्रीकरणपुर उप कारापाल ने कराया मुकदमा -चार दिन बाद उसी कैदी से फिर मिला मोबाइल

Google source verification

श्रीकरणपुर. स्थानीय उपकारागृह में रविवार को तीन कैदियों से मोबाइल मिलने का मामला सामने आया। हैरानी वाली बात है कि इनमें एक कैदी से 4 दिन पहले भी एक मोबाइल बरामद किया गया था। मामले में उप कारापाल की ओर से थाने में रिपोर्ट देकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया उपकारापाल रूपसिंह मीणा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में बंद कैदी किशन उर्फ किच्छु पुत्र युसूफ अली निवासी केसरीसिंहपुर, एनडीपीएस एक्ट में ही बंद सुनील सेठी पुत्र मुकंद लाल निवासी श्रीकरणपुर और मर्डर केस में बंद कैदी राहुल पुत्र गौरीशंकर निवासी श्रीकरणपुर से मोबाइल बरामद किए गए। उपकारापाल मीणा ने बताया इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। उपकारापाल ने बताया कि कैदियों से मिले तीनों मोबाइल की-पैड वाले छोटे मोबाइल हैं। उपकारापाल ने यह भी बताया कि रविवार को पकड़े गए तीनों आरोपी 31 मई तक एक ही बैरक (बैरक संख्या तीन) में थे। इस दौरान 31 मई को वहां मोबाइल मिलने पर इन्हें अगले दिन बैरक संख्या एक, दो व पांच में शिफ्ट किया गया था। गौरतलब है कि स्थानीय उपकारागृह में 31 मई को भी तलाशी के दौरान कैदी किशन उर्फ किच्छु की स्लीपर चप्पल से मोबाइल मिला था। इस संबंध में उपकारागृह के हवलदार नवदीप सिंह कड़वासरा की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़