श्रीविजयनगर (अनूपगढ़). स्थानीय पुलिस की ओर से थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने तीन युवकों को 280 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कार भी जब्त की गई। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे सूरतगढ़ अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान शक होने कार की तलाशी ली गई। जिस दौरान कार से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। तीनों युवकों की पहचान गांव सराय वल्टोहा पुलिस थाना वल्टोहा, जिला तरनतारण पंजाब निवासी गुरदेव सिंह (24) पुत्र हरदयाल सिंह, जगरूप सिंह (30) पुत्र जरनैल सिंह व 15 एच नई मण्डी घडसाना जिला अनूपगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह (32)पुत्र जरनैल सिंह के रूप में हुई । तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया व मामले की जांच जैतसर थानाधिकारी गोविंद चारण को सौंप गई है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि बरामद की गई 280 ग्राम स्मैक की बाजार कीमत 20 लाख रूपये है। पंस