scriptमहिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान | To promote women's education, a call to the younger generation to stay | Patrika News
श्री गंगानगर

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान

-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का संवाद कार्यक्रम,श्रीगंगानगर ब्लॉक की नई कार्यकारणी का किया गठन

श्री गंगानगरJul 11, 2021 / 08:50 pm

Krishan chauhan

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान

-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का संवाद कार्यक्रम,श्रीगंगानगर ब्लॉक की नई कार्यकारणी का किया गठन

श्रीगंगानगर.समाज की जागृति,एकता व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की नई धानमंडी स्थित व्यापार मंडल भवन में संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएमओ व संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह चौहान ने कहा कि संस्था के संगठन को गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करना है। इसके लिए हर व्यक्ति को निष्ठा व सेवा भावना से काम करना होगा।
कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री बंसी लाल पंवार,प्रदेश उप-सचिव मोहन लाल चौहान,प्रधानाचार्य मुकंद सिंह,एआरओ तेलूराम,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार राठौड़,सरपंच राजकुमार,हनुमानगढ़ जिला मीडिया प्रभारी लालचंद धांधल व राम लाल पंवार ने कहा कि समाज को संगठित करने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने,समाज में फैली समाजिक कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान किया। कनिष्ठ अभियंता सरोज पंवार,जीएनएम उर्मिला भाटी व महिला कांस्टेबल निर्मला ने कहा कि समाज के उत्थान व विकास में महिलाएं अहम धूरी साबित हो सकती है। महिलाओं को शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर देना चाहिए।
16 जुलाई को रावला में होगा संवाद कार्यक्रम

संस्था के प्रदेश सचिव कृष्ण चौहान ने बताया कि संस्था की रावला ब्लॉक का संवाद कार्यक्रम 16 जुलाई को होगा। इसके अलावा संस्था के श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर व चूरू के जिलाध्यक्ष,प्रदेशाध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव 19 सितंबर को श्रीगंगानगर में करवाना तय किया गया।
——-
ब्लॉक अध्यक्ष शेखर भाटी को चुना गया
राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की श्रीगंगानगर ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए शेखर भाटी को अध्यक्ष व वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण लाल को सचिव चुना गया। कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला भाटी,ईश्वरी देवी,दलीप कुमार,उप-सचिव सुरेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष राकेश भाटी,संगठन मंत्री निर्माला देवी,रामकरण चौहान व सुभाष भाटी व मीडिया प्रभारी संदीप पंवार को चुना गया। जिला कार्यकारिणी में जसंवत चौहान,परमजीत कौर,करणी सिंह चौहान,विष्णु भाटी व गुरचरण सिंह को चुना गया और प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों में तेलूराम,चिंरजी लाल,मोहन लाल चौहान,बलराज सिंह चौहान व डॉ.चरणजीत सिंह भाटी को चुना गया।

Home / Sri Ganganagar / महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो