16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी और मॉडल स्कूलों में आवेदन की आज लास्ट डेट, यहां देखें ऑनलाइन आवेदन की सारी डिटेल्स

शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभाग व सरकार एक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दूसरी व्यवस्था को बेपटरी करने में लगी है। हिंदी माध्यम स्कूलों में पहले से शिक्षकों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में जाने के इच्छुक हिंदी माध्यम स्कूलों में कार्यरत शिक्षक गुरुवार तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले ये तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई थी। इसके बाद 3 दिन इसको आगे बढ़ाकर 25 जुलाई की गई थी। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम 82 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से ही किया जाएगा।

प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर कर रहे शिक्षक तैयारी

बाहरी जिलों के शिक्षक अपने गृह जिले में आने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। साथ ही ये शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा की भांति तैयारी में जुटे हुए हैं। इनकी मैरिट बनेगी और जो शिक्षक परीक्षा में अच्छे अंक लेकर आएगा, उसी का चयन होगा। श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में मुय रूप से सहायक कर्मचारी,पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए एल-वन और छह से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करवाने के लिए एल-2,इसमें अंग्रेजी,विज्ञान और गणित के दो पद हर विद्यालय में स्वीकृत है। इनके लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

सौ अंकों की होगी परीक्षा

परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सबसे ज्यादा प्रश्न अंग्रेजी विषय के होंगे। कुछ प्रश्न विभागीय योजनाओं से संबंधित होंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को ही काउंसलिंग में रिक्तियों के हिसाब से बुलाया जा सकता है।

लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं

लिखित परीक्षा की तिथि तथा काउंसलिंग की तिथि अभी घोषित नहीं की गई हैं। अभी केवल 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में रिक्त प्रधानाचार्यों, विभिन्न विषयों के व्यायाताओं तथा वरिष्ठ अध्यापकों, तृतीय श्रेणी अध्यापकों जिनमें अध्यापक लेवल द्वितीय तथा अध्यापक लेवल प्रथम के शिक्षकों को हिंदी माध्यम स्कूलों से लिया जाएगा।

हिंदी माध्यम स्कूलों में हो जाएंगे पद रिक्त

शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभाग व सरकार एक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दूसरी व्यवस्था को बेपटरी करने में लगी है। हिंदी माध्यम स्कूलों में पहले से शिक्षकों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। उसमें से फिर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक लगाए जा रहे हैं। इससे हिंदी माध्यम स्कूलों में पहले से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हिंदी माध्यम स्कूलों की व्यवस्था और बिगड़ जाएगी। सरकार को इन स्कूलों के लिए अलग से कैडर बना कर लोक सेवा आयोग तथा कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से केवल अंग्रेजी माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों की ही भर्ती करनी चाहिए। इससे इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तो मिलेगी ही साथ ही हिंदी माध्यम स्कूलों में भी शिक्षकों की और कमी नहीं होगी।

आज अंतिमि तिथि

राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में जाने के इच्छुक हिंदी माध्यम स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए ऑलाइन आवेदन करने के लिए आज गुरुवार को अंतिम तिथि है।
मुकेश मलहोत्रा, एडीइओ (माध्यमिक) शिक्षा, श्रीगंगानगर