
राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में जाने के इच्छुक हिंदी माध्यम स्कूलों में कार्यरत शिक्षक गुरुवार तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले ये तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई थी। इसके बाद 3 दिन इसको आगे बढ़ाकर 25 जुलाई की गई थी। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम 82 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से ही किया जाएगा।
बाहरी जिलों के शिक्षक अपने गृह जिले में आने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। साथ ही ये शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा की भांति तैयारी में जुटे हुए हैं। इनकी मैरिट बनेगी और जो शिक्षक परीक्षा में अच्छे अंक लेकर आएगा, उसी का चयन होगा। श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में मुय रूप से सहायक कर्मचारी,पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए एल-वन और छह से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करवाने के लिए एल-2,इसमें अंग्रेजी,विज्ञान और गणित के दो पद हर विद्यालय में स्वीकृत है। इनके लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सबसे ज्यादा प्रश्न अंग्रेजी विषय के होंगे। कुछ प्रश्न विभागीय योजनाओं से संबंधित होंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को ही काउंसलिंग में रिक्तियों के हिसाब से बुलाया जा सकता है।
लिखित परीक्षा की तिथि तथा काउंसलिंग की तिथि अभी घोषित नहीं की गई हैं। अभी केवल 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में रिक्त प्रधानाचार्यों, विभिन्न विषयों के व्यायाताओं तथा वरिष्ठ अध्यापकों, तृतीय श्रेणी अध्यापकों जिनमें अध्यापक लेवल द्वितीय तथा अध्यापक लेवल प्रथम के शिक्षकों को हिंदी माध्यम स्कूलों से लिया जाएगा।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभाग व सरकार एक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दूसरी व्यवस्था को बेपटरी करने में लगी है। हिंदी माध्यम स्कूलों में पहले से शिक्षकों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। उसमें से फिर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक लगाए जा रहे हैं। इससे हिंदी माध्यम स्कूलों में पहले से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हिंदी माध्यम स्कूलों की व्यवस्था और बिगड़ जाएगी। सरकार को इन स्कूलों के लिए अलग से कैडर बना कर लोक सेवा आयोग तथा कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से केवल अंग्रेजी माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों की ही भर्ती करनी चाहिए। इससे इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तो मिलेगी ही साथ ही हिंदी माध्यम स्कूलों में भी शिक्षकों की और कमी नहीं होगी।
राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में जाने के इच्छुक हिंदी माध्यम स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए ऑलाइन आवेदन करने के लिए आज गुरुवार को अंतिम तिथि है।
मुकेश मलहोत्रा, एडीइओ (माध्यमिक) शिक्षा, श्रीगंगानगर
Published on:
25 Jul 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
