
मेगा ट्रेड फेयर का अंतिम दिन आज
श्रीगंगानगर. राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में यहां रामलीला मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर का अंतिम दिन रविवार को है। पिछले पंद्रह दिन से चल रहे इस मेले के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। हर दिन शाम ढलने के साथ ही मेला स्थल पर लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाता है। मेला स्थल पर हर तरफ बस खरीदारी करते लोग नजर आते हैं। कोई फूड जोन में व्यंजनों का मजा लेता नजर आता है तो कोई सुंदर कपड़े खरीदने की तैयारी करता दिखता है। मेला स्थल पर कई तरह की खूबसूरत की रिंग मिल रही हैं। अचार, पुस्तकें, घडिय़ां, बेल्ट और युवाओं को पसंद आने वाली कई अन्य चीजें भी हैं।
हर तरह के उत्पाद उपलब्ध
मेला स्थल पर लोग देश और प्रदेश के चुनिंदा उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं। बिक्री के लिए रखे फर्नीचर लोगों को पसंद आ रहे हैं। बैड, सोफा, ड्रेसिंग टेबल,डायनिंग टेबल व हैंडीक्राफ्ट आइटमों की विस्तृत रेंज उन्हें लुभा रही है। कपड़े, कॉस्मेटिक्स और जरूरत की हर छोटी बड़ी वस्तु यहां मिल रही है । सहारणपुर का फर्नीचर, लाख की चूडिय़ां, कॉस्मेटिक्स, साडिय़ां और अन्य सौंदर्य प्रसाधन महिलाओं की पसंद बने हुए हैं। घर की जरूरत का सामान, पार्टी वीयर कपड़े, क्रॉकरी और गलीचे भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। मेले में उत्तर प्रदेश की क्रॉकरी, लखनऊ के कालीन, जिंस, टी शर्ट और मैन्स वीयर की बेहतरीन रेंज बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही सजावटी सामान और चमड़े के उत्पाद भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं।
झूलों का ले रहे मजा
मेले में बच्चे और बड़े डे्रगन ट्रेन का आनंद ले रहे हैं । वाटर बोट और अन्य झूले भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। मेले में ज्वाइंट व्हील, कोलम्बस, ब्रेक डांस, चांद-तारा, ड्रेगन ट्रेन, तोरा-तोरा वाटर बोट आदि झूलों के प्रति भी जबर्दस्त क्रेज है। जंपिंग, धूम, हेलीकॉप्टर, बोन्सी, रेसिंग कार आदि झूले भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मिलेगा स्वाद का खजाना
मेले में बने फूड जोन में व्यंजनों की महक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाउमीन, बर्गर, गोलगप्पे, आइसक्रीम सहित कई अन्य व्यंजन यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। शनिवार को सुबह से शाम तक यहां लोगों के पहुंचने का क्रम चलता रहा।
लुभा रही चार्ली की आदाएं
मेला स्थल पर लोग हास्य कलाकार चार्ली चैप्लिन की अदाओं का आनंद ले रहे हैं। हर आने जाने वाले से हाथ मिलाकर उसका अभिवादन कर रहा भोली सूरत वाला चार्ली चैप्लिन बना कलाकार बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आ रहा है। लोग उससे हाथ मिलाकर खुशी महसूस करते हैं वहीं उसकी मनोरंजक अदाएं लोगों को गुदगुदा रही हैं। डायनासोर पार्क भी बच्चों और बड़ों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है। यहां डरावनी आवाज निकाल रहा डायनासोर बच्चों को लुभा रहा है। उन्हें इनके पास खड़े होकर वास्तविक डायनासोर जैसा एहसास हो रहा है। मशीनों के उपयोग से इन डायनासोर को गति दी गई है।
Published on:
14 Sept 2019 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
