22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी छुड़ा रही पसीने, लोग हो रहे परेशान

Weather : क्षेत्र में भाद्रपद के अंतिम सप्ताह में भी तेज गर्मी पड़ रही है। सामान्यत: सावन और भाद्रपद के महीने वर्षा के माने जाते हैं लेकिन श्रीगंगानगर में इस बार हालात उलट है।

less than 1 minute read
Google source verification
गर्मी छुड़ा रही पसीने, लोग हो रहे परेशान

गर्मी छुड़ा रही पसीने, लोग हो रहे परेशान

श्रीगंगानगर. क्षेत्र में भाद्रपद के अंतिम सप्ताह में भी तेज गर्मी पड़ रही है। सामान्यत: सावन और भाद्रपद के महीने वर्षा के माने जाते हैं लेकिन श्रीगंगानगर में इस बार हालात उलट है ( Weather )। भादो माह का अंतिम सप्ताह शेष रहते शहर में तेज गर्मी पड़ रही है।

इलाके में सोमवार को दिन की शुरुआत से तेज गर्मी पडऩी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते सूरज तपने लगा ( Today's weather )। गर्मी और पसीने से लोगों का हाल बेहाल रहा। ज्यादा परेशानी दोपहर में स्कूल से लौटने वाले विद्यार्थियों को हुई। ये लोग स्कूल बसों में गर्मी से तपते नजर आए वहीं सडक़ किनारे ठेला संचालकों का भी पसीने से हाल बेहाल था ( Weather report )। शहर की सब्जी मंडी, धानमंडी में काम कर रहे लोग उमस से जूझते नजर आए। दोपहर में सडक़ों पर आवाजाही भी अपेक्षाकृत कम रही ( sriganganagar weather )।

शहर के चहल चौक, ब्लॉक एरिया, पुरानी आबादी, जवाहर नगर, तिलक नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड आदि में गर्मी के मारे लोगों का हाल बेहाल रहा ( weather in sriganganagar )।