12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक सीमा पर टॉपर विद्यार्थी रहेंगे सेना के साथ

बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान की सीमा देखने की चाह तो हर कोई रखता है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वहां सभी को जाने की अनुमति नहीं मिलती।

2 min read
Google source verification
Border area

श्रीगंगानगर.

बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान की सीमा देखने की चाह तो हर कोई रखता है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वहां सभी को जाने की अनुमति नहीं मिलती। अब चुनिंदा विद्यार्थी श्रीगंगानगर और जैसलमेर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जा पाएंगे। वहां हमारे देश के सैनिकों के साथ तीन दिन रहेंगे। यह यूथ एक्सचेंज यात्रा के तहत हो रहा है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सशक्तीकरण कार्यक्रम में किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से भ्रमण करवाया जा रहा है।

Video: मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी

इसके तहत श्रीगंगानगर और जैसलमेर के आठ-आठ जिलों में800 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जो 12 से 14 फरवरी तक वहां रहकर विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के साथ सैनिकों और बॉर्डर के ग्रामीण जनजीवन के बारे में ज्ञान प्राप्त करेंगे। जनता के साथ ज्ञान एवं कौशिल का आदान-प्रदान करेंगे। शिक्षा विभाग श्रीगंगानगर ने बस व रेलवे स्टेशन परहैल्प डैस्क बना दिया।

बिना हंगामे के निपट गई रेग्यूलेशन की बैठक


इन जिलों के विद्यार्थी शामिल
श्रीगंगानगर जिले में आएंगे 400 विद्यार्थी—-श्रीगंगानगर जिले की भारत-पाक सीमा को देखने के लिए हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झूंझनू,अलवर, भरतपुर, नागौर व बाड़मेर से 400 छात्र-छात्राएं बॉर्डर भ्रमण के लिए आएंगे। इनके लिए यहां पर माकुल व्यवस्था की गई है। इस यूथ एडवेंचर में जैसलमेर सीमा देखने के लिए आठ जिलों के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इनमें श्रीगंगानगर,पाली, जोधपुर , भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा , बारां, झालावाड़ के विद्यार्थी हैं।


दसवीं के श्रेष्ठ विद्यार्थी जाएंगे
इस यूथ एडवेंचर पर पिछले साल दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भेजा जाएगा। इसमें हर जिले के 50 बालक-बालिकाएं शामिल हैं। वर्तमान में विद्यार्थी कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत होना चाहिए।


तनोट माता के करेंगे दर्शन
भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय लोंगेवाला के पास स्थित तनोट माता मंदिर का भी विद्यार्थी भ्रमण करेंगे। यहां उस समय गिरे बमों व अन्य हथियारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ भारत-पाक युद्ध के इतिहास को भी जानेंगे।

ये होगी गतिविधियां
12 फरवरी को : सुरक्षा बलों के आधार शिविर पर उनके रहन-सहन, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रशिक्षण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण आदि की जानकारी लेंगे
13 फरवरी को : सीमा सुरक्षा चौकियों का भ्रमण करेंगे। सीमा पर स्थित गांवों के ग्रामीणों से चर्चा कर सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक जीवन से रूबरू होंगे।
14 फरवरी : सुरक्षा बलों के आधार शिविर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें विद्यार्थी भाग लेंगे।


विद्यार्थियों का किया चयन
यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जिले के 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया है यहां के विद्यार्थी जैसलमेर जाएंगे और बाहर से आठ जिलों के चार सौ विद्यार्थी यहां पर बॉर्डर भ्रमण के लिए आएंगे।
-अनिल स्वामी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, रमसा, श्रीगंगानगर।