23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

क्षेत्र में सोमवार को हुई बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है। शाम करीब सवा पांच बजे बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला। बारिश होने से नरमा व ग्वार की फसल को नुकसान होने की आशंका है।

Google source verification

सिद्धुवाला (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में सोमवार को हुई बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है। शाम करीब सवा पांच बजे बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला। बारिश होने से नरमा व ग्वार की फसल को नुकसान होने की आशंका है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेतों में सोमवार को नरमा चुगाई का कार्य चल रहा था, लेकिन बरसात से कामकाज प्रभावित हो गया। किसानों का कहना है कि पांच से छह आगल बरसात हुई है। पहले सिंचाई पानी की कमी, फिर गुलाबी सुंडी और अब बरसात से नरमा की फसल प्रभावित हो रही है। क्षेत्र में रामसरा जाखड़ान, लालपुरा सिखान, पालीवाला, एक केएसआर,ढाबा झालार आदि गांवों में बरसात हुई है।
लाधूवाला. गांव सहित आसपास क्षेत्र में सोमवार को बारिश व तेजी आंधी आई। बारिश शाम 6:45 बजे शुरू हुई, जो लगातार रात्रि 7:30 बजे तक होती रही। किसानों के अनुसार इस बारिश व तेज आंधी से फसलों में 100 प्रतिशत नुकसान होने की आशंका है। इस कारण गांव में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। लगभग आधा दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हुई। हिरणांवाली से आगे ठांकरावाली में रविवार को भी बरसात नहीं थी और सोमवार को भी बरसात नहीं होने के समाचार मिले हंै।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़