सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). सब क्रिटिकल थर्मल के चार नम्बर वैगन टिप्लर पर कोल वैगन को प्लेसमेन्ट देने जा रही कोल रैक से टकराने से मंगलवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नही आई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 3.30 बजे परियोजना के चार नम्बर वैगन टिप्लर पर 13 कोल रैक को प्लेसमेन्ट देने जा रही कोल रैक से टकराने से ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक हुई घटना में ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों के अनुसार परियोजना में आने वाली कोल रैक के वैगन टिप्लर पर खाली होने के बाद बचे हुए कोल को एकत्रित कर यार्ड में ले जाने के लिए एक फर्म को ठेका दिया हुआ है। इसी फर्म की टै्रक्टर-ट्रॉली मंगलवार दोपहर को परियोजना के चार नम्बर वैगन टिप्लर पर कोल रैक को प्लेसमेन्ट देने जा रही रैक से टकरा गई। हादसे में खाली वैगन उछल कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर आ गिरा। गनीमत रहा कि हादसे में चालक को कोई चोट नही आई। कोल हैंडलिंग प्लांट के अधिकारियों के अनुसार तेज गति से डेक बजाने के कारण चालक को प्लेसमेन्ट देने आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नही दी। कोल हैंडलिंग प्लांट के अधीक्षण अभियंता आदित्य नारायण झा ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नही आई है। शाम 5.30 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली व पलटे हुए वैगन को हटाकर ट्रेक क्लीयर कर दिया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। विद्युत उत्पादन इंटक के प्रदेश महामंत्री श्यामसुंदर शर्मा ने ठेका फर्म पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अति दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने के बावजूद स्पीकर लगा ट्रैक्टर चलाने व रेलवे ट्रेक पार करते समय कोई सुपरवाइजर नहीं होना बहुत ब?ी लापरवाही है। घटना में यदि कोल वैगन कोयले से भरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने संबंधित ठेका फर्म व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।