8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: युवक पर गिरा 2 हजार किलो का लॉकर, गर्दन की हड्डी टूटी; हालत गंभीर

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ शहर में एक श्रमिक के ऊपर अचानक 2 टन वजनी लॉकर गिर गया।

2 min read
Google source verification
sriganganagar news

2 हजार टन वजनी लॉकर

Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ शहर के केंद्रीय बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार को दर्दनाक घटना घटी। श्रमिक निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन भवन में लॉकर फिट करने में लगे थे, तभी अचानक 2 टन वजनी लॉकर गिरकर एक श्रमिक के ऊपर आ गिरा। घटना शाम को लगभग साढ़े चार बजे की बताई जा रही हैं। इस हादसे में घायल श्रमिक की हालत गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सोमवार शाम को बैंक भवन के निर्माण के दौरान लॉकर फिट करने का कार्य किया जा रहा था।

संबंधित कंपनी की तरफ से आए हुए तीन श्रमिकों की ओर से लोहे की चेन से लॉकर को खींचने का कार्य किया जा रहा था कि अचानक करीब 4:15 बजे लॉकर से बंधी हुई लोहे की चेन हुक के पास टूट गई और एक श्रमिक लगभग 2 टन वजनी लॉकर के नीचे दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 मिनट बाद श्रमिक को लॉकर के नीचे से निकाला गया और उसे निजी वाहन से के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

लोहे की चेन टूटने से गिरा लॉकर

राजमिस्त्री बगीचा सिंह ने बताया कि संबंधित कंपनी की तरफ से सुबह 9 बजे योगेश सिंह (24) पुत्र भामासिंह निवासी सोनुखर भरतपुर, मोनू (22) पुत्र वीरेंद्र सिंह और बंशीधर (43) पुत्र श्रवण कुमार सोमवार को बैंक भवन में लॉकर फिट करने के लिए आए थे। उसी दौरान हुक के पास से लोहे की चेन टूट गई और योगेश लॉकर के नीचे दब गया।

प्रभारी डॉ. मुरलीधर कुमावत ने बताया कि घायल श्रमिक की हालत गंभीर है। भारी-भरकम लॉकर ऊपर गिरने से उसके गर्दन की हड्डी टूट चुकी है और वह कोमा में चला गया है। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : जयपुर में कॉलेज हॉस्टल से कूदकर छात्रा ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप, दौड़ी पुलिस