श्री गंगानगर

दुर्घटना में पीओपी से भरा ट्रक क्षतिग्रस्त

गांव पांच जीबी में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि को पीओपी से भरा एक ट्रक पांच जीबी सर्किल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सर्किल की चारदीवारी और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए।

less than 1 minute read
जैतसर. पांच जीबी सर्किल पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक।

जैतसर (श्रीगंगानगर). कस्बे के नजदीकी गांव पांच जीबी में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि को पीओपी से भरा एक ट्रक पांच जीबी सर्किल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सर्किल की चारदीवारी और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को रविवार सुबह मिली जब उन्होंने ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त पाया। पांच जीबी के दुकानदार बंटी गिरधर ने बताया कि श्रीविजयनगर से सूरतगढ़ की ओर पांच जीबी सर्किल के समानांतर एक ट्रक रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त मिला, जिसमें पीओपी भरी हुई थी। जानकारी के अनुसार ट्रक श्रीविजयनगर से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था, जो सम्भवत: सामने से वाहन आने के चलते सडक़ से नीचे उतर गया एवं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस संबद्ध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पांच जीबी सर्किल पर डिवाइडर नहीं होने, रोड मार्किंग, कैट आई व स्पीड ब्रेकर क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सडक़ सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Published on:
24 Feb 2025 12:45 am
Also Read
View All

अगली खबर