
ट्रक ऑप्रेटरों की हड़ताल दूसरे दिन जारी
अनूपगढ़.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट की अपील पर अनूपगढ़ तथा रायसिंहनगर जनता ट्रक यूनियन की शुक्रवार को शुरू की गई जाम हड़ताल तथा धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ट्रक ऑप्रेटरों के हड़ताल पर जाने से माल परिवहन करने वाले वाहन नही चले। हड़ताल के कारण शहर के अम्बेडकर चौक पर माल से भरे ट्रको की लाइन लग गई। जनता ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण डाल ने बताया कि स्थानीय ट्रक यूनियन के 225 ट्रक तथा अन्य स्थानों से सामान लाने वाले 50-60 ट्रकों का संचालन लगातार दूसरे दिन नहीं हुआ। जनता ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने अम्बेडकर चौक के नजदीक धरना स्थल पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मांगें न माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। इसके अलावा रायसिंहनगर जनता ट्रक यूनियन पदाधिकारी भी अनूपगढ ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठे। इस अवसर पर अध्यक्ष डाल के अलावा मंजीत सिंह, शंकर भादू, केवल सिंह, राजेन्द्रसिंह, भूपेंद्र सिंह, बनवारी लाल, अंग्रेज सिंह, काला सिंह, राम किशन, पेमाराम, दीपक नागपाल तथा सुरजीत कुमार सहित अन्य ट्रक ऑप्रेटर मौजूद थे।
पदमपुर.
अखिल भारतीय ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन भी ट्रकों की जाम हड़ताल से पहिए थमे रहे। इससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका जरूरी सामान रास्ते में ही अटक गया है। जनता ट्रक यूनियन के अध्यक्ष परविंदर सिंह पिन्दा ने बताया कि डीजल के रेटों में आए दिन भारी वृद्धि होने से ट्रक ऑपरेटरों में भारी रोष है। तृतीय पक्ष बीमा को जीएसटी से बाहर नहीं करने व टोल बूथ पर ट्रकों को टोल मुक्त नहीं करने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रक हड़ताल का असर सादुलशहर में भी
सादुलशहर.
ट्रकों की देश व्यापी हड़ताल का असर सादुलशहर में भी देखने को मिल रहा है। इससे उद्योग धन्धे व व्यापार पर विपरीत असर पड़ रहा है। हड़ताल के चलते जरूरी आवश्यक सामान नहीं आ रहा है। ट्रांसपोर्टर के डॉ. अशोक कवातड़ा व ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान गोधासिंह बराड़ ने बताया कि बाहर की नगरों से माल परिवहन नहीं हो रहा है तथा सादुलशहर से भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में माल का लादान अन्य नगरों के लिए होता था, लेकिन ट्रकों की हड़ताल के चलते लादान बन्द पड़ा है। ट्रक हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्ट कम्पनियां सूनी पड़ी हैं तथा मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
Published on:
22 Jul 2018 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
