श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने एक युवती को उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी ने अपने भाई की दोस्त इस युवती को मैसेज भेजकर उससे दूर रहने की भी धमकियां दी थी। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 15 जून को इलाके की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप मैसेजकर कहा है कि उसके एक शादीशुदा व्यक्ति से संबंध है, उसका साथ छोड़ दो। नहीं तो निजी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए जाएंगे।
इस पर युवती ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। 27 मई को रात करीब आठ बजे उसके नए मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें भी उस व्यक्ति का साथ छोडऩे की बात कही गई।
इस बार भी फोटो, वीडियो व कॉल रेकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वह लगातार फोटो, वीडियो आदि भेजकर परेशान करता रहा। पुलिस ने धारा 67 ए, 66 ई आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी को सौंपी।
थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रमेश ने जांच में तकनीकी साक्ष्य जुटाए। मामला सही पाए जाने पर आरोपी संदीप कुमार पुत्र अमनदीप माली निवासी ढाणी तेलूपुरा खुईया सरवर अबोहर फाजिल्का पंजाब व गुलशन पुत्र रामप्रताप शाक्य निवासी चक तीन ई छोटी गली नंबर पांच श्रीगंगानगर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मोबाइल आदि के संबंध में जांच की जा रही है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई टीम में प्रशिक्षु आईपीएस, एएसआई सुरेन्द्र ज्याणी, साइबर सेल के एएसआई गुरतेज सिंह, कांस्टेबल चरण सिंह व कृष्ण कुमार शामिल रहे। इस मामले का ट्रेस आउट करने में एसआई चंद्रभान धुआं की मुख्य भूमिका रही।
आरोपी के भाई की थी युवती से दोस्ती
– पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुलशन अपने शादीशुदा भाई से इस युवती की दोस्ती से नाराज था। जो भाई से इस युवती की दोस्ती तुड़वाना चाहता था। उसने अपने मामा के लडक़े संदीप कुमार के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर युवती के मोबाइल पर अश्लील फोटो व मैसेज आदि भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दी।